तीजा पोरा पर महतारी वंदन योजना की नई घोषणा से महिलाओं में खुशी, दोबारा भरे जाएंगे फॉर्म
रायपुर में तीजा पोरा का त्यौहार मनाया गया. तीजा पोरा पर कई आयोजन हुए. इस कार्यक्रम में पारंपरिक रंग-रूप, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और खेल प्रतियोगिताएं हुई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत इसका आयोजन किया गया था. सीएम विष्णुदेव साय ने इस कार्यक्रम का न्योता दिया था. सीएम के निमंत्रण पर प्रदेश भर से हजारों महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस आयोजन में पूरे दिन उत्साह बना रहा. लेकिन कार्यक्रम के बाद साड़ी वितरण के दौरान अव्यवस्था ने माहौल को बिगाड़ दिया. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि तीजा छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्यौहार है. उन्होंने मंच से घोषणा की कि महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए जल्द ही फॉर्म दोबारा भरे जाएंगे, ताकि हर महिला इस योजना का लाभ पा सके
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव रहे. उन्होंने महिलाओं को तीजा पर्व की शुभकामनाएँ दीं. उन्होंने कहा कि तीजा नारी शक्ति और उनके मान-सम्मान का पर्व है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपराओं को किसी एक व्यक्ति या दल का ब्रांड एंबेसडर बनने की जरूरत नहीं है. हरेली से लेकर तीजा-पोरा तक ये पर्व जनता की आत्मा में रचे-बसे हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में न केवल किसान समृद्ध हुए हैं, बल्कि महतारी वंदन योजना से महिलाएं भी आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं.
साड़ी वितरण में मचा हंगामा
साड़ी वितरण में मचा हंगामा: कार्यक्रम के समापन के बाद महिलाओं को साड़ी वितरण किया जाना था. लेकिन साड़ियों की संख्या सीमित और भीड़ बहुत अधिक होने के कारण अफरा-तफरी मच गई. महिलाएं स्टॉल की ओर दौड़ीं और एक-दूसरे को धक्का-मुक्की करती रहीं. कुछ ही मिनटों में भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई।कई महिलाओं को साड़ी मिली, लेकिन भारी संख्या में महिलाएं खाली हाथ लौट गईं.
