माइनिंग इंस्पेक्टर पद के लिए 7 सितंबर को परीक्षा, जारी हुआ एडमिट कार्ड
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने खनिज निरीक्षक लिए निकाले 35 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के बाद अब ऑनलाइन एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. माइनिंग इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा 7 सितंबर को सीजीपीएससी आयोजित कर रही है.एडमिट कार्ड परीक्षार्थी लिंक पर क्लिक कर https://online.ecgpsconline.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा के लिए जिन नियमों का पालन करना है उसके दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. उसी के तहत माइनिंग इंस्पेक्टर की परीक्षा ली जाएगी. 7 तारीख को होने वाली माइनिंग इंस्पेक्टर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी.
क्या है खनिज निरीक्षक पदों पर चयन प्रक्रिया?
गौरतलब है छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कराए जाने वाली खनिज निरीक्षक पद के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. प्रथम लिखित परीक्षा के बाद आयोग इंटरव्यू आयोजित करेगा. प्रथम चरण में परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा में ऑब्जेटिव टाइप के प्रश्नों को जवाब देना होगा. द्वितीय चरण में साक्षात्कार यानी इंटरव्यू से गुजरना होगा.
दो चरण से चयन
छत्तीसगढ़ में खनिज निरीक्षक के पद के लिए होने वाली परीक्षा दो चरणों में होगी पहले चरण में लिखित परीक्षा ली जाएगी. लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा. साक्षात्कार में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के जवाब देने होंगे. उसके बाद मेरिट लिस्ट में साक्षात्कार के लिए जो लोग चयनित होंगे उन लोगों को इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा. उसके बाद इसका अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा.
कुल 300 अंकों की होगी प्रथम लिखित परीक्षा
7 सितंबर को आय़ोजित होने वाले प्रथम चरण की परीक्षा यानी लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. इस परीक्षा में परीक्षार्थिो को ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों को जवाब देना होगा, जबकि और साक्षात्कार 30 अंकों का होगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू आधार पर चयन सूची रिजल्ट जारी की जाएगी.
300 अंकों वाले परीक्षा के लिए मिलेंगे 3 घंटे
लिखित परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित 3 घंटे में कुल 150 प्रश्नों का जवाब देना होगा. चूंकि परीक्षा में ऋणात्मक अंकन 1/3 का प्रावधान रहेगा, तो अगर किसी परीक्षार्थी ने किसी 3 प्रश्नों का गलत जवाब दिया तो उसको सही प्रश्नों को मिलने वाले अंकों में कटौती हो जाएगी.
