रायपुर रेलवे स्टेशन में एक नया प्रयोग, पार्किंग के लिए पर्ची की जरूरत नहीं - CGKIRAN

रायपुर रेलवे स्टेशन में एक नया प्रयोग, पार्किंग के लिए पर्ची की जरूरत नहीं

 रेलवे स्टेशन की लोगों को मिलेगी नई सुविधा, पार्किंग को लेकर नहीं होगा कोई विवाद, एक ओटीपी से मिलेगी गाड़ी

Edited by: पवन तिवारी|Lipi•4 Jul 2025, 7:42 pm

Subscribe



छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों को रेलवे स्टेशन में नई सुविधा का लाभ मिलेगा। इब रेलवे स्टेशन के बाहर गाड़ी पार्किंग करने पर उन्हें पर्ची नहीं मिलेगी। बल्कि ऐप का माध्यम से लेने देन करना होना। दरअसल, रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग को हाईटेक होने की कवायद शुरू हो गई है। आने वाले समय में यात्रियों को गाड़ी पार्क करने में न तो पर्ची की जरूरत होगी और न ही कर्मचारियों से बहस करनी पड़ेगी। पार्किंग की पूरी व्यवस्था एक मोबाइल ऐप के जरिए चलेगी।

एक ओटीपी से होगी एग्जिट

इस ऐप से यात्रियों को यह पता चलेगा कि उनकी गाड़ी कब, कहां और कितनी देर से पार्क है। गाड़ी पार्क करते समय यात्री के मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे एग्जिट के समय पार्किंग कर्मचारी को बताकर गाड़ी ले जाई जा सकेगी। इस नई व्यवस्था से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतों पर भी रोक लगेगी। खास बात यह है कि यह ऐप रायपुर के एक युवा ने तैयार किया है। इस सिस्टम को लागू करने के लिए एक साल का अनुबंध किया जाएगा और इसका ट्रायल सोमवार से शुरू होकर एक महीने तक चलेगा।

  अभी केवल फोर व्हीलर के लिए

यह सुविधा अभी एख महीने तक केवल फोर व्हीलर वाहनों के लिए होगी। एक महीने तक यात्रियों और गाड़ी पार्क करने वालों का अनुभव अगर अच्छा रहता है तो आगे इसकी सेवा में विस्तार कर सभी वाहनों के लिए लागू कर दी जाएगी।

क्या कहना है अधिकारियों का

रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि रेलवे स्टेशन की पार्किंग को हाईटेक बनाने की कोशिश हो रही है। इससे यात्रियों को पार्किंग की पूरी जानकारी उनके मोबाइल पर मिलेगी। इस ऐप का उपयोग करने ने कस्टर को पर्ची की आवश्यकता नहीं होगी।

हर दिन 70 हजार लोग करते हैं सफर

रायपुर रेलवे स्टेशन पर हर दिन करीब 70,000 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। स्टेशन के दोनों ओर की पार्किंग में लगभग 80 कार और 1300 दोपहिया वाहन खड़े होते हैं। यहां अक्सर समय और शुल्क को लेकर यात्रियों और कर्मचारियों के बीच विवाद होते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि नए सिस्टम से यात्रियों और उनके लेने और छोड़ने आवे वाले लोगों को लाभ मिलेगा और किसी तरह की बहस नहीं होगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads