छत्तीसगढ़ की उभरती प्रतिभा को मिलेगा हरसंभव सहयोग- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ की उभरती प्रतिभा को मिलेगा हरसंभव सहयोग- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय


  छत्तीसगढ़ की बेटी नवलीन कौर ने तीरंदाजी में नेशनल गेम्स में बनाया स्थान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. प्रदेश के हर खिलाड़ी को उसकी मेहनत, लगन और क्षमता के अनुरूप अवसर, संसाधन और मंच उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने महासमुंद जिले की नवोदित तीरंदाज नवलीन कौर को आगामी राष्ट्रीय खेलों में तीरंदाजी में स्थान बनाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. महासमुंद की नवलीन कौर ने तीरंदाजी में नेशनल गेम्स में स्थान बनाया है. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था.मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नवलीन जैसी खिलाड़ियों को सरकार खेल के हर स्तर पर निखारने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी. जन्म से ही स्वास्थ्यगत चुनौतियों से जूझने वाली नवलीन ने इसे अपनी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत में बदल दिया और खेल को अपना जीवन-मार्ग चुना. नवलीन ने फरवरी 2025 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि इच्छाशक्ति और मेहनत के आगे कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती.

वर्ष 2018 में नवलीन ने बागबाहरा से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित बिहाझर बालाश्रम में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्रारंभ किया. वे महासमुंद जिले की पहली महिला तीरंदाज बनीं. स्कूली शिक्षा के दौरान उन्होंने दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए और एक बार राष्ट्रीय स्तर की स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता में चौथा स्थान अर्जित किया. 2023 में उन्होंने गुजरात में आयोजित एफजीएफआई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और राज्य स्तरीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads