इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े बजट वाली फिल्म होगी 'रामायण'
इंडियन सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म 'रामायण' बनने जा रही है, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और साउथ सुपरस्टार यश लंकापति रावण का किरदार करने जा रहे हैं. रामायण दो पार्ट में आने वाली एक सिनेमाई फिल्म है जिसमें भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर, माता सीता के किरदार में साईं पल्लवी, हनुमान के किरदार में सनी देओल, रावण के किरदार में यश और कई दूसरे टैलेंटेड कलाकार शामिल हैं. अब इस फिल्म के बजट को लेकर इसके प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने लोगों को चौंकाने का काम किया है. उन्होंने बताया है कि रामायण का बजट 500 मिलियन डॉलर (4000 करोड़ रुपये) है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रामायण को बनाने के लिए मेकर्स ने केवल 100-200 करोड नहीं बल्कि 1600 करोड़ लगा दिए हैं। इसका पहला हिस्सा 900 करोड़ में बना है और दूसरे हिस्से के लिए 700 करोड़ रखे गए हैं। यह इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बना रहा है।.
नितेश तिवारी बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे निर्देशक हैं जिन्हें अब तक दंगल और छिछोरे जैसी शानदार फिल्में बनाते हुए देखा जा चुका है। अब वह पहली बार किसी पौराणिक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। यह कोई दूसरी फिल्म नहीं बल्कि ‘रामायण’ है जिसमें रणबीर कपूर को राम के किरदार में देखा जाने वाला है। अब यह फिल्म नितेश की ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म साबित हो गई है।
उन्होंने स्वीकार किया कि जब छह-सात साल पहले, महामारी के तुरंत बाद, इस विचार ने आकार लिया था, तो कई लोगों को लगा था कि यह पूरी तरह से पागलपन है, सीधे शब्दों में कहें तो, जब तक हम दोनों फिल्में, पहला और दूसरा, मिलाकर पूरी कर लेंगे, तब तक यह लगभग 500 मिलियन डॉलर हो जाएगी, जो कि 4,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है'. उन्होंने कहा, 'हम दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म, सबसे बड़ी कहानी, सबसे बड़े महाकाव्य के लिए बना रहे हैं, जिसे दुनिया को देखना चाहिए और मुझे अब भी लगता है कि यह हॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों को बनाने की लागत से सस्ता है'. रिपोर्ट्स की मानें तो कल्कि 2898 एडी का बजट 600 करोड़ रुपये और आरआरआर का बजट 550 करोड़ रुपये है. ऐसे में रामायण प्रोजेक्ट्स का बजट इन फिल्मों से 7 गुना ज्यादा है. रणबीर कपूर का पूरा फोकस इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्मों पर है. ‘एनिमल’ से 900 करोड़ पीटने के बाद वो शूटिंग में बिजी हैं. यूं तो वो ‘लव एंड वॉर’ से वापसी करेंगे, पर जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा है, वो Ramayan है. जिसकी 3 जुलाई को पहली झलक दिखाई जाएगी. इस खबर के बाद से ही फैन्स खुशी से झूम रहे हैं.
इंडियन सिनेमा की बिग बजट फिल्में
कल्कि 2898 एडी - 600 करोड़ रुपये
आरआरआर- 550 करोड़ रुपये
आदिपुरुष- 500 से 700 करोड़ रुपये
2.0 - 400 से 600 करोड़ रुपये
पुष्पा 2- द रूल - 400 से 500 करोड़ रुपये
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम- 380 से 400 करोड़ रुपये
ब्रह्मास्त्र- पार्ट 1 - शिवा- 375-400 करोड़ रुपये
गेम चेंजर- 350-425 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन- 350-375 करोड़ रुपये
बड़े मियां छोटे मियां- 350 करोड़ रुपये