30 जुलाई को साय कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, खाद उपलब्धता-रजत जयंती वर्ष पर होगी चर्चा - CGKIRAN

30 जुलाई को साय कैबिनेट की बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, खाद उपलब्धता-रजत जयंती वर्ष पर होगी चर्चा


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार, 30 जुलाई को कैबिनेट बैठक होगी. ये बैठक मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11 बजे से होगी. इस बैठक में खरीफ सीजन में खाद उपलब्धता पर चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही कई महत्वपूर्ण विभागीय प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है.

इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा 

खरीफ सीजन में खाद उपलब्धता पर चर्चा होने की संभावना है.

रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है.

 दो चरणों में छत्तीसगढ़ रजत जयंती का आयोजन

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है. प्रदेश में 176 दिन तक रजत जयंती समारोह की धूम दिखाई देगी. दरअसल, रजत जयंती के अवसर पर 15 अगस्त 2025 से 6 फरवरी 2026 तक सभी विभागों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पहला चरण 15 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक होगा, जिसमें 78 दिन शामिल है. वहीं दूसरा चरण 1 नंवबर 2025 से 6 फरवरी 2026 तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जो 98 दिन का होगा. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads