गरियाबंद में राशन के लिए मची भगदड़, तीन महीने का राशन एक साथ लेने के लिये गेट तोड़कर अंदर घुसी भूखी भीड़ - CGKIRAN

गरियाबंद में राशन के लिए मची भगदड़, तीन महीने का राशन एक साथ लेने के लिये गेट तोड़कर अंदर घुसी भूखी भीड़

 


छत्तीसगढ़ में तीन महीने (जून-जुलाई-अगस्त)का राशन एक साथ देने सरकार के निर्णय की वजह से आम लोगों की भारी परेशानी हो रही है। जब से तीन महीने का राशन एक साथ दिए जाने का ऐलान हुआ है तब से सहकारी राशन दुकानों पर सुबह होते ही लोगों की लंबी लंबी कतारें लग जाती हैं. दुकानदारों के लिए बड़ी मुश्किल होती है इस भीड़ को काबू में रखना और सबको राशन देना. हर ग्राहक चाहता है कि उसे राशन सबसे पहले मिल जाए. भीड़ का आलम ये है कि दुकानदार दुकान का शटर तक भीड़ के चलते नहीं खोल पा रहे हैं. दुकान के बाहर धक्का मुक्की भी हंगामे के हालात बने रहते हैं. पुलिस अब भीड़ को काबू में करने के लिए मैदान में उतर चुकी है.

प्रदेश के कई जिलों में राशन दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लाइन में लगकर तीन महीने का राशन ले रहे हैं। तकनीकी दिक्कतों की वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में लोगों का धर्य भी अब जवाब दे रहा है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला गरियाबंद जिले में। यहां तीन महीने का राशन एक साथ लेने के लिये बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही राशन दुकान केंद्र के बाहर खड़े थे। घंटों इंतजार के बाद जब केंद्र का मुख्य गेट नहीं खुला, तो लोगों का धैर्य जवाब दे गया। गुस्साई भीड़ ने गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। लोग बेकाबू हो गये। एक-दूसरे को धक्का देते हुए तेजी से दौड़कर अंदर घुसे। सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

और धर्य दे गया जवाब ...

वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि लोग राशन लेने के लिए गेट तोड़कर तेजी से राशन केंद्र की तरफ भाग रहे हैं। लोग चिल्लाते हुए अंदर घुस रहे हैं। भीड़ में महिलायें, युवतियां, युवा, अधेड़ और बुजुर्ग सभी शामिल हैं और तेजी से केंद्र पर पहुंचकर राशन लेने की जुगत लगाने में लगे हैं। इस भागदौड़ में कई लोग गिर पड़े और घायल हो गए। कई एक दूसरे के ऊपर चढ़ गये। दरअसल, घंटों से इंतजार करने के बाद लोगों के धर्य जवाब दे गया और लोगों ने गेट धकेलते हुए तोड़ दिया। बताया जाता है कि सर्वर काम नहीं कर रहा है। एक दो बार नहीं बल्कि छह-छह बार लोगों के फिंगरप्रिंट लिये जा रहे हैं। इसके बाद भी  तकनीकी दिक्कतों से मैच नहीं कर रहा है। 

जिला खाद्य अधिकारी का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ कि किसी ने अफवाह फैला दी थी कि राशन खत्म हो रहा है. देर करने से राशन नहीं मिलेगा. जिला खाद्य अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के अफवाहों में नहीं आएं. सबको राशन देना है ये हमारी और सरकार की प्राथमिकता है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads