छत्तीसगढ़ में आबकारी कांस्टेबल की भर्ती, परीक्षा 27 जुलाई, 2025 - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में आबकारी कांस्टेबल की भर्ती, परीक्षा 27 जुलाई, 2025


छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में आरक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती निकली हुई है.12वीं पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में यहां जानते हैं कब तक कर सकते हैं आवेदन, क्या है योग्यता? जानें आवेदन शुल्क और परीक्षा पैटर्न.  छत्तीसगढ़ व्यापम में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, क्योंकि सीजी व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में आरक्षक (CG Excise Constable recruitment 2025) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 जून, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. 

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकली हुई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 4 जून, 2025 से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून  शाम 5 बजे तक है. ऐसे में इच्छुक और योग अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

नियंत्रक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जाएगा। परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जाएगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है। विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध है।

कितने पदों पर होगी आबकारी कांस्टेबल की भर्ती 

आबकारी कांस्टेबल- 200 पद

पदों का विवरण

सामान्य वर्ग- 84 पद

अनुसूचित जाति (SC)- 24 पद

अनुसूचित जनजाति (ST)- 64 पद

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)- 28 पद.

योग्यता- आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.

आयु सीमा- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष (1 जनवरी 2025 तक) होनी चाहिए. 

वहीं अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 30 वर्ष है. छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी. जबकि आयु सीमा 35 वर्ष होगी. अन्य आरक्षित वर्गों को भी नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये, जबकि ओबीसी वर्ग के लिए 250 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अभ्यर्थी द्वारा शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जाएगा. परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के आधार पर होगा.

आबकारी कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग में कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी.परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें कुल 100 MCQ प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिए जाएंगे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads