MP-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर उतरा मुख्यमंत्री साय का हेलीकॉप्टर, बैगा समुदाय की टॉपर बिटिया से मुलाकात - CGKIRAN

MP-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर उतरा मुख्यमंत्री साय का हेलीकॉप्टर, बैगा समुदाय की टॉपर बिटिया से मुलाकात


सुशासन तिहार-2025 की कड़ी में औचक निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर ब्लॉक के माथमौर गांव पहुंचे. जैसे ही बच्चों को यह जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री उनके गांव आए हैं, वे अपनी सफलता की खुशी साझा करने के लिए उनसे मिलने पहुंच गए. मुख्यमंत्री साय ने आत्मीयता और वात्सल्य के साथ बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने अभिभावक के रूप में संवाद करते हुए उनकी शिक्षा और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा. 

मुख्यमंत्री के माथमौर गांव आने की खबर मिलते ही ग्रामीणों के साथ कई छात्र-छात्राएं भी प्रदेश के मुखिया से मिलने पहुंच गए. इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुवांरपुर में पढ़ने वाली 10वीं की टॉपर छात्रा कंगना बैगा (83.67%), मीनाक्षी शुक्ला (82.83%) तथा 12वीं के विद्यार्थी विद्यासागर तिवारी, सचिन कुमार बांधे और शशि सिंह को मुख्यमंत्री ने पेन देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री साय ने विद्यार्थियों से भविष्य की शिक्षा और करियर संबंधी योजनाओं पर संवाद किया. 7 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया था. 

मुख्यमंत्री साय की पहल पर राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है. इसके तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से प्रदेश के लोगों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है. कई स्थानों पर मुख्यमंत्री खुद पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद कर रहे हैं. 




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads