जब बिना किसी सूचना के गरियाबंद के मडेली गांव में पहुंच गए सीएम - CGKIRAN

जब बिना किसी सूचना के गरियाबंद के मडेली गांव में पहुंच गए सीएम


हर दिन एक नया जिला, हर जगह नई चौपाल मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हर दिन हेलीकॉप्टर से बिना किसी पूर्व सूचना के किसी न किसी जिले में पहुंचकर योजनाओं की जमीनी हकीकत जांच रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के पांचवें दिन गरियाबंद जिले के मडेली ग्राम पंचायत में अचानक पहुंच गए. यह सुशासन अभियान का दसवां जिला दौरा था, जहां सीएम बिना पूर्व सूचना के हेलीकॉप्टर से ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान किया. मंच से सीएम साय की बड़ी घोषणाएं कुल 222 करोड़ रुपये की सौगात मुख्यमंत्री ने मंच से गरियाबंद के विकास को लेकर दो बड़ी घोषणाएं की.

132 केवी विद्युत सब स्टेशन के लिए 75 करोड़ रुपए की स्वीकृति ग्राम बरेली क्षेत्र में बनेगा यह सब स्टेशन.राजिम से बेलाटुकरी होते हुए छुरा तक 43 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण हेतु 147 करोड़ रुपए की घोषणा. इस तरह कुल 222 करोड़ की घोषणाएं की गईं   सुशासन तिहार को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार जोरों से जुटी हुई है. इसी क्रम में आम-जन की समस्याओं को जानने के लिए सीएम विष्णु देव साय बिना किसी सूचना के गरियाबंद के गांव पहुंच गए. तो फिर क्या...? करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का तोहफा दे दिया

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads