युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक संघ के आंदोलन पर सीएम साय बोले, 'कई स्कूलों में छात्रों से ज्यादा शिक्षक' - CGKIRAN

युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक संघ के आंदोलन पर सीएम साय बोले, 'कई स्कूलों में छात्रों से ज्यादा शिक्षक'

 


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा की युक्तियुक्तकरण बच्चों के हित में है. आज पूरे प्रदेश में अनबैलेंस है. हमारे 300 स्कूल शिक्षक विहीन हैं. 5000 स्कूल एक शिक्षकीय हैं और कई स्कूल ऐसे हैं, जहां पर बच्चों से ज्यादा शिक्षक हैं. इस असमानता को समान करने के लिए युक्तियुक्तकरण है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षक संघों के विरोध को दरकिनार करते हुए कहा कि यह बच्चों के हित में है. शिक्षकों और छात्रों का अनुपात में संतुलन जरूरी है. कुछ स्कूलों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा तो कुछ स्कूलों में बहुत कम हैं. युक्तियुक्तकरण के माध्यम से संतुलित किया जाएगा.

युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षक संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई है. उनका कहना है कि युक्तिकरण सेटअप की आड़ में शिक्षकों के पद को कम किया जा रहा है. इसके तहत पूरे सेटअप में ही बदलाव किया जा रहा है. यही वजह है कि इसके विरोध में शिक्षक संगठनों ने 28 मई को मंत्रालय घेराव का निर्णय लिया है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads