छत्तीसगढ़ में खुलेंगे पांच नए मेडिकल कॉलेज :श्याम बिहारी जायसवाल - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में खुलेंगे पांच नए मेडिकल कॉलेज :श्याम बिहारी जायसवाल


छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को कोरबा के दौरे पर रहे.इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा से लेकर मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग और वर्तमान में संचालित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य संचालक से लेकर कलेक्टर और डीन भी मौजूद रहे. मंत्री ने स्थानीय स्तर पर अव्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए.वार्डों में पंखा लगाने के साथ ही बिल्डिंग की मरम्मत की बात कही.स्वास्थ्य सुविधाओं के सवाल पर उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि आने वाले वर्षों में प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं.जिससे निश्चित तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा.

प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में कम सीटों के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि हम इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.पिछले वर्ष हमने पीजी की सीटों में बढ़ोतरी की थी.इस वर्ष भी हम मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए हमने एनएमसी को पत्र लिखा है,ऐसा नहीं है कि हमने कोई प्रयत्न नहीं किया.हम लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे हैं और आप देखेंगे कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सीटों में इजाफा किया जाएगा.



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads