छत्तीसगढ़ में कोरोना की एंट्री, राजधानी रायपुर में मिला पहला संक्रमित - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में कोरोना की एंट्री, राजधानी रायपुर में मिला पहला संक्रमित


कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। देश और विदेश में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। कोरोना संक्रमण का पहला मामला राज्य में आने के बाद हेल्थ विभाग एक्टिव हो गया है। राज्य में कोविड का पहला मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोविड का पहला केस आया है। पहला केस आने के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकार ने संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि की है। फिलहाल संक्रमित का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है । 

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है। राजधानी रायपुर में कोरोना का पहला मरीज मिला है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी खेमराज सोनवानी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। संक्रमित को रायपुर के NHMMI अस्पताल में भर्ती किया गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला संक्रमित मिलने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कोविड संक्रमित का इलाज कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है। मरीज को सिंगल वार्ड में रखा गया है और इलाज की अलग से विशेष व्यवस्था की गई है। जानकारी के संक्रमित व्यक्ति रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थिति लक्ष्मीनगर का रहने वाला है। बीते दिनों वह सर्दी-खांसी के रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गया था। डॉक्टर्स ने मरीज के लक्षणों के आधार पर कोरोना की आशंका जताई। इस दौरान उस व्यक्ति का सैंपल लिया गया। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद तुरंत उसे आइसोलेट कर इलाज शुरू किया गया है। फिलहाल वह स्वस्थ्य है।

संपर्क में आए व्यक्तियों की भी होगी जांच

कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को भी जांच की जाएगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के हेल्थ विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। कोविड की दूसरी लहर के बाद भी राज्य में कोविड के कई मरीज सामने आए थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads