'सुशासन तिहार में ग्रामीणों की अनोखी मांग
छत्तीसगढ़ सरकार पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में 'सुशासन तिहार' मना रही है. इस दौरान कई रोचक मामले सामने आए हैं. इन्हीं में से एक मामला बिलासपुर के तखतपुर गांव का सामने आया है. आमतौर पर ग्रामीण शराब दुकान का विरोध करते नजर आते हैं, लेकिन इस गांव के लोगों से स्थानीय विधायक से गांव में शराब दुकान खुलवाने की मांग कर सबको चौका दिया. तखतपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने भी जनभावना का सम्मान करते हुए मंच से ही गांव मे तत्काल शराब दुकान खुलवाने की घोषणा कर दी. यह मामला अब सोशल मीडिया में चर्चा में हैं विधायक बिलापुर के तखतपुर गांव वालों की मांग सुनने के बाद अचंभित विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, "मेरे 22 साल की विधायकी में पहली बार किसी गांव के लोगों ने शराब दुकान खोलने की मांग की है. हम उनकी ये मांग भी पूरी कर रहे हैं. विधायक ने मंच से ही आबकारी विभाग के अधिकारियों को गांव मे शराब दुकान खोलने के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू करने को कहा."
ग्रामीणों ने विधायक को लिखित में दिया आवेदन
राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए गांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें स्थानीय विधायक अधिकारियों के साथ मौजूद थे. इस दौरान गांव वालों ने विधायक और अधिकारियों से गांव में शराब दुकान खोलने की मांग की. इसके लिए गांव वालों ने बाकायदा लिखित आवेदन भी दिया.
गांव वालों ने दिया ये तर्क
'समाधान शिविर' के दौरान गांव वालों ने विधायक और अफसरों को बताया कि उनके गांव में शराब की दुकान नहीं है. ठेका न होने के चलते कुछ लोग कच्ची और महुआ की शराब अवैध रूप से बनाकर बेचते हैं. इससे आए दिन गांव वालों की तबीयत खराब होती है. इससे बच्चे और महिलाएं भी प्रताड़ित हो रहे हैं. गांव वालों की मांग है कि गांव में शासकीय शराब दुकान खोली जाए, ताकि लोगों को अच्छी क्वालिटी की शराब मिल सके.