पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ के पांच अमृत भारत स्टेशन का लोकार्पण किया.
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के पांच अमृत भारत स्टेशन का लोकार्पण किया. इनमें भिलाई 3, अंबिकापुर, भानुप्रतापपुर, उरकुरा, डोंगरगढ़ शामिल है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है.
भिलाई 3 स्टेशन का पुनर्विकास: भिलाई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के भिलाई ( भिलाई तीन ) स्टेशन के पुनर्विकास का काम पूरा हुआ है. यह स्टेशन यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाया गया है. भिलाई स्टेशन में सुंदरता, स्वच्छता और यात्री सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. पर्यावरण अनुकूल तकनीक पर भी फोकस किया गया है. पुनर्विकास कार्य दीर्घकालिक विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किये गए हैं, जिससे रेल सेवाओं में वृद्धि के साथ यात्रियों के यात्रा अनुभव को बेहतर बनाया जा सके. अमृत भारत योजना के तहत भिलाई स्टेशन में प्रवेश और निकास द्वार, 15 मीटर चौड़ी पहुंच सड़क, सौंदर्यपूर्ण मुख्य प्रवेशद्वार, उच्चतम प्रकाश और सार्वजनिक शौचालय सुविधा के पार्किंग सुविधा, सेल्फी पॉइंट, दिव्यांगजन पार्किंग सुविधा और डबल रेल हैंड ग्रिप के साथ प्रवेश व निकास रैंप जैसी तमाम सुविधाएं हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के बुनियादी ढांचे को न सिर्फ मजबूत किया जा रहा है, बल्कि क्षेत्रीय विकास और आर्थिक वृद्धि में भी यह सहायक सिद्ध हो रहे हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बना भिलाई स्टेशन रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के साथ साथ स्टेशन की व्यापक भव्यता को दर्शा रहा है.
रायपुर मंडल के इन स्टेशन का हुआ पुनर्विकास: भारतीय रेलवे द्वारा इस योजना के तहत रायपुर मंडल के तीन स्टेशनों उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर में यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाया गया है. यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा गया है.