यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से ऐसे करें ट्रेन टिकट बुकिंग
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग और अन्य सुविधाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. यात्रियों को यह जानकारी हेल्प डेस्क के माध्यम से दी गई. इस दौरान बताया गया कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से बिना लाइन लगे सभी स्टेशनों के लिए अनारक्षित टिकट बुकिंग, मासिक सीजन टिकट का नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग कैसे कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य सुविधाओं के बारे में रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी.
सुविधाजनक टिकट बुकिंग को लेकर दी गई जानकारी
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर सुविधाजनक टिकट बुकिंग और अन्य सुविधाओं को लेकर अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों ने डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग की जानकारी दी. साथ ही राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क की स्थापना कर टिकट चेकिंग को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही यात्रियों से सुविधा का लाभ लेने की अपील की गई.
डिजिटल पेमेंट की सुविधा के साथ ही समय की बचत होगी. बता दें कि रेलवे यात्री यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक करने के लिए एक भारतीय रेलवे का आधिकारिक एंड्रॉइड मोबाइल टिकटिंग ऐप है, जिसे 2014 में लॉच किया गया था.
कैसे करें यूटीएस ऑन ऐप से रेलवे टिकट बुक
1. अपने मोबाइल फोन में सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से यूटीएस ऑन ऐप को डाउनलोड करना होगा.
2. इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, नंबर दर्ज करना होगा.
3. रजिस्ट्रेशन के बाद एक ओटीपी दर्ज कर साइन अप करें.
4. पहचान पत्र व पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आएगा.
5. यूटीएस लॉग इन कर अपनी यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं.
6. बुक टिकट के तहत मेनू से नार्मल बुकिंग का चयन करना होगा.
7. प्रस्थान और आगमन स्टेशनों के नाम और स्टेशन कोड दर्ज करें
8. अब अपना अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकते हैं