बलौदाबाजार कलेक्टर ने काम में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव को किया निलंबित
बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने काम में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिव पर सख्त कार्रवाई की है. विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेठी के सचिव रोमनाथ ध्रुव को कर्तव्य में गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता और निर्देशों की अवहेलना के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. शासनिक जांच में सामने आया कि सचिव रोमनाथ ध्रुव ने नव-निर्वाचित सरपंच को प्रभार देने में बहुत देरी की. यह स्थिति शासन के लोकतांत्रिक संचालन तंत्र के लिए न केवल अस्वीकार्य थी, बल्कि पंचायत के कार्यों पर भी नकारात्मक असर डाल रही थी. प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि शासन की योजनाओं और निर्देशों की अनदेखी करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई तय है. ग्राम स्तर पर योजनाओं का पारदर्शी और समयबद्ध संचालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की जवाबदेही अब प्राथमिकता है.
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत सचिव पर ये गंभीर आरोप भी सिद्ध हुए:
ग्राम पंचायत मुख्यालय से लगातार अनुपस्थिति
जनपद स्तर की बैठकों से गायब रहना
15वें वित्त आयोग की राशि का ऑडिट नहीं कराना
कैश रजिस्टर को लंबे समय से अपडेट नहीं करना
सुशासन तिहार के दौरान सौंपे गए कार्यों का गंभीरता से निर्वहन नहीं करना
जिला पंचायत से जारी कारण बताओ नोटिस का उत्तर भी नहीं देना
इन सभी लापरवाहियों को ध्यान में रखते हुए, सचिव को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 के भाग दो, नियम 4 के अंतर्गत निलंबित किया गया है. यह आदेश जिला पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जारी किया. निलंबन के दौरान सचिव रोमनाथ ध्रुव का मुख्यालय जनपद पंचायत भाटापारा निर्धारित किया गया है. नियमानुसार उन्हें निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा.