छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशनों का पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
इसके साथ डोंगरगढ़ का स्टेशन जो की नागपुर डिवीजन में आता है. अंबिकापुर स्टेशन का लोकार्पण जो की बिलासपुर डिवीजन में आता है. इन सभी स्टेशनों में रिनोवेशन का काम अमृत भारत स्टेशन के तहत पूर्ण कर लिया गया है, जो लोकार्पण के इंतजार में है. इन स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसे लुक देने की कोशिश की गई है. यहां पर यात्री सुविधाओं के लिए काफी कुछ रेलवे के द्वारा पहल की गई है. एसी वेटिंग हॉल के साथ ही सीसीटीवी कैमरे ट्रेन की टिकट के लिए एटीवीएम मशीन भी लगाए गए हैं.
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 15 छोटे और बड़े स्टेशनों का रिनोवेशन का काम चल रहा है, जिसमें तीन स्टेशन बनकर पूरी तैयार हो गए हैं. रायपुर रेल मंडल के भिलाई 3, उरकुरा और भानुप्रतापपुर शामिल है. रायपुर रेल मंडल के इन तीनों स्टेशनों का रिनोवेशन किया गया है. भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है, ताकि यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा बड़े स्टेशन के साथ ही छोटे स्टेशन में भी फीलिंग आएगी. टिकट काउंटर और पूछताछ काउंटर में भी काफी कुछ चेंज किए गए हैं. कुल मिलाकर पुराने स्टेशनों का कायाकल्प हो गया है: शिव प्रसाद, सीनियर PRI, रायपुर रेल मंडल