महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त जारी
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी. अब तक लगातार 15 माहों में 9788.78 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है. योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है.
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत माह मई 2025 की पंद्रहवीं किश्त का भुगतान जारी कर दिया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.32 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 648.38 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई.
दरअसल इस बार कई महिलाओं के इस योजना की 15 वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है. इसका बड़ा कारण उनके आधार कार्ड का अपडेट न होना बताया जा रहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों ने बताया कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना जरूरी है. कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है. ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान और निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना जरुरी है, महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और ताकि अगली किस्त का भुगतान किया जा सके.