छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक दिन के लिए रायपुर सहित प्रदेश भर में रजिस्ट्री नहीं होगी। सोमवार को सभी रजिस्ट्री कार्यालय बंद रहेंगे। इससे पूरे दिन पंजीयन कार्य नहीं होगा। जिन लोगों को रजिस्ट्री के लिए सोमवार का अपॉइंटमेंट मिला है, ऐसे पक्षकारों को पंजीयन कार्यालय से मैसेज भेजा गया है। उन्हें सहयोग करने की अपील की जा रही है। रजिस्ट्री कार्य बंद रहने से प्रदेशभर में 15 हजार से अधिक लोगों को असुविधा होगी। विभागीय समीक्षा बैठक के चलते यह फैसला किया गया है।
आज एक दिन के लिए बंद रहेगी रजिस्ट्री कार्यालय
Monday, April 28, 2025
Edit
छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक दिन के लिए रायपुर सहित प्रदेश भर में रजिस्ट्री नहीं होगी। सोमवार को सभी रजिस्ट्री कार्यालय बंद रहेंगे। इससे पूरे दिन पंजीयन कार्य नहीं होगा। जिन लोगों को रजिस्ट्री के लिए सोमवार का अपॉइंटमेंट मिला है, ऐसे पक्षकारों को पंजीयन कार्यालय से मैसेज भेजा गया है। उन्हें सहयोग करने की अपील की जा रही है। रजिस्ट्री कार्य बंद रहने से प्रदेशभर में 15 हजार से अधिक लोगों को असुविधा होगी। विभागीय समीक्षा बैठक के चलते यह फैसला किया गया है।
कुछ दिन पहले ही रजिस्ट्री के साथ-साथ नामांतरण करने का अधिकार रजिस्ट्रारों को दे दिया गया है। पहले यह प्रक्रिया तहसीलदार करते थे। इसमें बदलाव को लेकर रजिस्ट्रारों और पंजीयन कार्यालय के अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। साथ ही विभागीय मंत्री की समीक्षा बैठक भी है। इसमें नई गाइडलाइन दर तैयार करने को लेकर भी चर्चा होगी।
Previous article
Next article