पहलगाम आतंकी हमले पर सीएम साय ने कहा- हर हाल में लेंगे बदला
भारत, पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की तैयारी कर रहा है। मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 28 लोगों को मार दिया गया था। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकियों की ओर से गोली मारकर हत्या करने की कड़ी निंदा की है। बुधवार को दो दिवसीय मुंबई प्रवास पर जाने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों का ये कायराना हरकत है। आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। मिरानिया के निधन पर शोक संवेदना जताते हुए कहा कि हमारी सरकार उनके परिजनों के साथ खड़ी है। सीएम ने कहा, दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। दिवंगतों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि लोग चिंता न करें, इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। हर हाल में बदला लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों द्वारा किया गया हमला अत्यंत निंदनीय है। मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा, बदला लिया जाएगा।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'
इस घटना की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली लौट आए। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक अहम मीटिंग की। पीटीआई सूत्रों के अनुसार, मोदी ने टॉप सुरक्षा अधिकारियों से कहा, 'इस कायरतापूर्ण हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम के बैसरन घास के मैदान में हमले वाली जगह का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हें अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति और इलाके में चल रहे ऑपरेशनों के बारे में जानकारी दी। इस बीच, भारत की सेना और कूटनीतिक इकाई दो तरह से हमले का जवाब देने के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। इसमें सैन्य कार्रवाई भी शामिल है और कूटनीतिक तरीके भी।
आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हत्या की: रमन सिंह
पहलगाम आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, "ये अत्यंत दुखद घटना है और इस घटना में रायपुर के एक व्यापारी दिनेश मिरानिया जो पहलगाम में अपने पूरे परिवार के साथ गए थे। उनकी इस घटना में मृत्यु हो गई है। मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं...आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हत्या की। ये हमला केवल मानवता के लिए नहीं है बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता पर किया गया आक्रमण है। इस घटना के बाद गृह मंत्री तत्काल जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए और वहां पर बैठक की और घटनास्थल पर भी वहां पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने अपनी विदेश यात्रा को बीच में छोड़कर भारत वापस आ गए और उच्च स्तरीय बैठक की। पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है और पीड़ा है....."