छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर, 44 डिग्री पार हो गया है पारा घर से बाहर निकलने से पहले रहें अलर्ट - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर, 44 डिग्री पार हो गया है पारा घर से बाहर निकलने से पहले रहें अलर्ट

 


छत्तीसगढ़ में जोरदार गर्मी पड़ रही है जिस कारण से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। राज्य के ज्यादातर जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी रायपुर का तापमान 44 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। हेल्थ विभाग ने लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। दोपहर के बाद राजधानी की सड़कें सूनी हो जाती हैं।  छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। राज्य के ज्यादातर जिले लू की चपेट में हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर जरूरी नहीं हो तो घर से बाहर मत निकालिए। वहीं, दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 3 दिनों तक सरगुजा संभाग, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के 11 जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। बल्कि आने वाले दिनों में अभी गर्मी अभी और बढ़ेगी। अप्रैल महीने में तापमान 44 डिग्री ज्यादा होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बिलापुर में भी तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

मंगलवार को प्रदेश में सबसे गर्म रायपुर रहा वहीं, बुधवार को भी रायपुर में भीषण गर्मी का एहसास हुआ। यहां दिन का पारा 44 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। दिन में लू के हालात हैं। दोपहर के बाद राजधानी के गली मोहल्ले और बाजार पूरी तरह से सूनी हो गए हैं। शहर के सबसे व्यस्त माने जाने वाले जीई रोड में भी दोपहर के समय इक्का-दुक्का गाड़ियां ही चल रही हैं। गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है।

गर्मी के कारण स्कूल की छुट्टियां

सरकार ने बढ़ती गर्मी के कारण 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। भीषण गर्मी और लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव और खतरे को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि छुट्टियों का आदेश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा। वह पहले की तरह ही स्कूल जाएंगे।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads