विराट कोहली और साल्ट के धमाकेदार अर्धशतक से RCB ने KKR को 7 विकेट से रौंदा - CGKIRAN

विराट कोहली और साल्ट के धमाकेदार अर्धशतक से RCB ने KKR को 7 विकेट से रौंदा


आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का जीत के साथ आगाज किया है.  इस मैच में केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए. आरसीबी की जीत में विराट कोहली और फिल साल्ट ने अहम योगदान दिया, जिसके चलते आरसीबी ने 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेंगलुरु के लिए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत विराट कोहली और फिल साल्ट ने की और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 95 रन जोड़े. आरसीबी को पहला झटका साल्ट के रूप में लगा, जब वह 31 बॉल में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर वरुन चक्रवर्ती की बॉल पर स्पेंसर जॉनसन के हाथों कैच आउट हुए.. इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर क्रीज पर आए देवदत्त पडिक्कल 10 रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार बने.

विराट कोहली ने भी शानदार खेल दिखाया और आतिशी अंदाज में अर्धशतक ठोक दिया. उन्होंने 30 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने हर्षित राणा के दूसरे और पारी के 13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर कवर्स के ऊपर से चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनके आईपीएल करियर की 56वीं हाफ सेंचुरी है. कोहली ने 36 बॉल में 59 रनों की नाबाद पारी खेली.

केकेआर को दूसरा झटका सुनील नारायण के रूप में लगा, जब वह 10वें ओवर की अंतिम बॉल पर रसिख दार सलाम का शिकार बने गए. उन्होंने 26 बॉल में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 44 रनों की पारी खेली. टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रहाणे ने 31 बॉल में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने कैच आउट कराया.

क्रुणाल पांड्या ने चटकाए 3 विकेट

कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 6, अंगकृष रघुवंशी ने 30, रिंकू सिंह ने 12, आंद्रे रसेल ने 4, रमनदीप सिंह ने 6, स्पेंसर जॉनसन ने 1 और हर्षित राणा ने 5 रन बनाए. इसके साथ ही केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए. आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा जोश हेजलवुड ने 2, यश दयाल, रसिख दार सलाम और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads