नक्सलवाद का नामो निशान मिट जाएगा… अमित शाह ! - CGKIRAN

नक्सलवाद का नामो निशान मिट जाएगा… अमित शाह !


गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन को तेज कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक वो नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की समीक्षा करने के लिए 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. इस दौरान वो नक्सलवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रभावित राज्यों के पुलिस के आला अधिकारी, अर्धसैनिक बलों और नक्सलवाद के खात्मे में लगे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. अमित शाह ने आगे कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही उन्होंने कहा, हथियार रखने वालों से अपील करते हुए कहा कि हथियार और हिंसा बदलाव नहीं ला सकते हैं, सिर्फ शांति और विकास से ही बदलाव लाया जा सकता है.

गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, 5 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एडवांस पोस्ट पर जाकर नक्सलमुक्त अभियान को लेकर मुआयना करेंगे. इसी के बाद 5 अप्रैल को गृहमंत्री छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के पूर्ण खात्मे के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन की समीक्षा भी करेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित नक्सलवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रभावित राज्यों के पुलिस के आला अधिकारी, अर्धसैनिक बलों और नक्सलवाद के खात्मे में लगे अधिकारियों के साथ अमित शाह बैठक करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के पूर्ण खात्मे की तारीख निश्चित की है, उसकी समीक्षा की जाएगी.

सुकमा में 16 नक्सली ढेरछतीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के होने की सूचना पर 28 मार्च यानी शुक्रवार को डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे. अभियान के दौरान शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को ढेर किया है.

सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान को लेकर अमित शाह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, नक्सलवाद पर एक और प्रहार! हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में एक ऑपरेशन में 16 नक्सलियों को मार गिराया है और भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद किए हैं.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads