फार्मर आईडी किसानों के लिए कितनी फायदेमंद
किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है.इसके लिए समय-समय पर किसानों के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी होते हैं.मौजूदा समय में डिजिटल क्रांति को देखते हुए किसानों को भी अपग्रेड किया जा रहा है. इसके तहत छत्तीसगढ़ कृषि विभाग डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत कृषक पंजीयन अनिवार्य किया है.इस नई पहल के तहत किसानों को यूनिक आईडी नंबर मिलेगा.जिसे फॉर्मर आईडी या किसान कार्ड के नाम से जाना जाएगा.इस यूनिक कार्ड के सहारे किसान सरकारी योजनाओं के साथ ही अनुदान भी प्राप्त कर सकेंगे.
क्या होती है फार्मर आईडी ?:
फार्मर आईडी (किसान कार्ड) किसानों के लिए एक डिजिटल पहचान है, जो आधार से लिंक होती है. इससे किसानों को कई तरह के लाभ मिलेंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना – सीधे बैंक खाते में 6,000 रुपये वार्षिक सहायता.
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आवेदन – कम ब्याज दर पर कृषि ऋण की सुविधा.
फसल बीमा योजना – प्राकृतिक आपदाओं में नुकसान की भरपाई.
खाद-बीज सब्सिडी – सरकारी सब्सिडी का सीधा लाभ.
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजनाएं – बिना बिचौलियों के सीधे खाते में राशि हस्तांतरण.
किसान आईडी का उपयोग ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करके अपनी योजना की स्थिति जानने और आवेदन करने के लिए भी कर सकते हैं.
किसान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन से जुड़े दस्तावेज (B1, P-II)
कहां करें पंजीयन ?
लोक सेवा केंद्र (CSC)
ग्राम पंचायत
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (PACS)
कृषि विभाग के शिविर