गृहमंत्री शाह का बस्तर दौरा, बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल - CGKIRAN

गृहमंत्री शाह का बस्तर दौरा, बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल


छत्तीसगढ़ के बस्तर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा खास होगा. दरअसल, प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई चल रही है. ऐसे में अमित शाह के बस्तर में होने से सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ेगा और नक्सल उन्मूलन की रणनीति को और मजबूती मिलेगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली प्रवास पर सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

बस्तर पंडुम 2025 का आयोजन जनजातीय संस्कृति के रंग में सराबोर रहा. इस महोत्सव में जनजातीय नृत्य, गीत, नाट्य, वाद्ययंत्र, पारंपरिक वेशभूषा एवं आभूषण, शिल्प-चित्रकला, जनजातीय व्यंजन और पारंपरिक पेय से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. यह उत्सव तीन चरणों में संपन्न होगा. अबतक दो स्तर पर प्रतियोगिताएं हो चुकी है. पहला 12 से 20 मार्च तक जनपद स्तरीय प्रतियोगिता और 21 से 23 मार्च तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई. अब संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 1 से 3 अप्रैल तक दंतेवाड़ा में आयोजित की जाएंगी, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे.  इस महोत्सव में बस्तर की पारंपरिक नृत्य-शैली, गीत, रीति-रिवाज, वेशभूषा, आभूषण और पारंपरिक व्यंजनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. प्रतियोगियों के प्रदर्शन को मौलिकता, पारंपरिकता और प्रस्तुति के आधार पर अंक दिए गए. प्रतियोगिता के विजेताओं के चयन के लिए एक विशेष समिति बनाई गई है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ आदिवासी समाज के वरिष्ठ मुखिया, पुजारी और अनुभवी कलाकार शामिल हैं. 



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads