गर्मी में पी लें संतरे का जूस, हार्ट रहेगा सेहतमंद चेहरे पर भी आएगा निखार
अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी का सितम भी बढ़ने लगता है। गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। गर्मी के मौसम में सेहतमंद रहने के लिए आपको कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इस मौसम में कई सारी समस्याएं होती हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार लेने की जरूरत तो होती ही हैं साथ ही जूस का सेवन करना भी काफी जरूरी होता है। ऐसे में आप मौसमी फल के जूस को डाइट में जरूर शामिल करें। कुछ ही दिनों में चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी लोगों का हाल बेहाल करना शुरू कर देगी। ऐसे में इस मौसम में धूप और गर्मी से खुद को बचाकर रखना चुनौती हो सकती है। आपको खुद काे हेल्दी रहने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखा बेहद जरूरी है। गर्मी के मौसम में थकान और सुस्ती की समस्या आम हो जाती है। ऐसे में संतरे का जूस शरीर को तुरंत ऊर्जा देने का काम करता है। यह कमजोरी और चक्कर आने जैसी समस्याओं को भी दूर करता है। संतरे में पाए जाने वाले विटामिन आपकी त्वचा की खूबसूरती को निखारने का काम करते हैं। गर्मी के माैसम में अगर आपके चेहरे की रंगत गायब हो गई है ताे आपको संतरे का जूस जरूर पीना चाहिए। इसमें मौजूद एंटी एजिंग गुण खून को साफ करते हैं। साथ ही एक्ने पिंपल्स की समस्या को दूर करते हैं। अगर आप जूस नहीं पी सकते हैं तो रोजाना एक संतरे को डाइट में जरूर शामिल करें। संतरे में विटामिन C की अच्छी मात्रा पाई जाती है। ये इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है। गर्मियों में बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है, ऐसे में संतरे का जूस शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है।
शरीर में पानी की कमी को करे पूरा
गर्मियों में पसीने के कारण शरीर से बहुत सारा पानी और जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स निकल जाते हैं। इससे डिहाइड्रेशन की समस्या होने लगती है। आप कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में संतरे का जूस आपको हाइड्रेट रखने में मदद करेगा। आप दिनभर खुद में ताजगी महसूस करेंगे।
हार्ट हेल्थ सुधारे
संतरे में फाइबर मौजूद होता है। ये कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मददगार है। ये दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करता है। संतरे का जूस पीने से शरीर में पानी की कमी दूर होती है। डिहाइड्रेशन से बचेंगे, तो ब्लड फ्लो सुधरेगा और हार्ट की बीमारियों का खतरा कम होगा।
पेट कि दिक्कतों को करे दूर
गर्मियों में पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर करने के लिए संतरे का जूस फायदेमंद हो सकता है। दरअसल गर्मियों में खाना आसानी से पच नहीं पाता है। ऐसे में पेट में दर्द, अपच, कब्ज, ऐंठन, डायरिया जैसी समस्याएं होने लगती हैं। संतरे का जूस डाइजेस्टिव सिस्टम को मजबूत करता है।
हीट स्ट्रोक से करे बचाव
गर्मियों में लू लगने का खतरा अधिक रहता है। इससे सिर दर्द, उल्टी और चक्कर आने की समस्या हो सकती है। संतरे का जूस शरीर को ठंडा रखता है और हीट स्ट्रोक से बचाने में मदद करता है।