गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की - CGKIRAN

गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की


 आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हरा दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन का स्कोर बनाया. गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन साईं सुदर्शन ने बनाए और अर्धशतकीय पारी खेली. सुदर्शन ने 41 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली.  गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 27 बॉल में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 38 रनों की पारी खेली. बटलर ने 24 बॉल में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 39 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा बाकी अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में (160/6) का स्कोर ही बना पाई और 36 रनों से मैच हार गई. यह टूर्नामेंट में एमआई की लगातार दूसरी हार है, जबकि जीटी की पहली जीत है. मुंबई के लिए तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की. एमआई के लिए तिलक वर्मा ने 36 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 39 रनों की पारी खेली तो वहीं, सूर्यकुमार यादव वे 28 बॉल में 1 चौके और 4 छक्कों के साथ 48 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के आउट होते ही मुंबई की टीम बिखर गई. गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 और राशिद खान ने 1 विकेट हासिल किया.

आखिरी ओवरों में हार्दिक पांडया, मिचेल सेंटनर और नमन धीर ने निराश किया और बड़े शॉट्स लगाने में नाकाम रहे. 197 रन का टारगेट इस पिच पर हासिल करना आसान था. लेकिन, मुंबई की टीम शुरुआत से ही गुजरात के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती हुई नजर आई. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को छोड़कर मुंबई के सभी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

आईपीएल के 18वें सीजन में गुजरात टाइटन्स की शानदार जीत के हीरो तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. आखिरी ओवरों में प्रसिद्ध कृष्णा ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की और जीटी की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द पुरस्कार से नवाजा गया.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads