33000 करोड़ के विकास कामों की सौगात देंगे PM मोदी
सीएम साय ने जानकारी दी कि इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 33,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इनमें पीएम जनमन योजना के तहत विशेष रूप से बिरहोर, बैगा और पहाड़ी कोरवा जैसी जनजातियों के लिए संचालित योजनाएं शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों के विकास को नई दिशा देंगी.
मोहभट्ठा की जिस जगह में पीएम मोदी की सभा होगी इसके लिए 55 एकड़ क्षेत्र में तैयारी चल रही है. 2 लाख लोगों के बैठने की क्षमता के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. मुख्य मंच, हेलीपैड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों एवं विशिष्ट अतिथियों की बैठक व्यवस्था का सीएम ने निरीक्षण किया. सभी विभागों को अलर्ट मोड पर कार्य करने को कहा गया है.