28 मार्च को महापौर मीनल चौबे पेश करेंगी रायपुर नगर निगम का बजट - CGKIRAN

28 मार्च को महापौर मीनल चौबे पेश करेंगी रायपुर नगर निगम का बजट

 


रायपुर नगर निगम का बजट 28 मार्च 2025 को पेश किया जाएगा। इस बार, 15 साल बाद बीजेपी महापौर मीनल चौबे अपना पहला बजट पेश करेंगी। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि यह बजट सभी वर्गों के लिए सुविधाओं से भरपूर होगा और इसका उद्देश्य जनता की समस्याओं को हल करना रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ विशेष किया जाएगा। मेयर अपने पहले बजट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा। सभी वर्ग के लिये सुविधाओं का समावेश होगा। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि पिछली योजनाओं की समीक्षा और भविष्य की योजनाएं समीक्षा की जाएगी और जो अच्छी योजनाएं थीं। इस बजट में फिर से शामिल किया जाएगा। साथ ही, इस बार बजट में सभी जरूरी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनसे शहर की ट्रैफिक समस्या, पार्किंग और अन्य आवश्यक सेवाओं में सुधार हो सके।  पूर्व महापौर एजाज ढेबर पर निशाना साधते  हुए कहा कि हमारा बजट कट, कॉपी, पेस्ट नहीं बल्कि वास्तविक बजट होगा। हमारी पूरी-पूरी कोशिश यही रहेगी कि बजट में हम जो शामिल करें, उसे धरातल पर भी लागू कर सके। रायपुर की जनता को अच्छी से अच्छी सौगात दे सके। उन्होंने कहा की  इससे पहले पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने 2024 में 1901 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, जिसमें कई घोषणाएं की गई थीं, लेकिन धरातल पर अधिकांश योजनाओं का कोई असर नहीं पड़ा। अब, महापौर मीनल चौबे ने कहा कि उनका बजट नए प्रोजेक्ट्स और योजनाओं के साथ आएगा।

नगर निगम महापौर मीनल चौबे 27 मार्च को दोपहर 3 बजे महात्मा गांधी सदन में एमआईसी बैठक लेंगी। इस बैठक में बजट संबंधी प्रस्तावों और विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। निगम प्रशासन ने बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

महिला सशक्तिकरण पर फोकस'

वहीं बजट के आकार के सवाल पर कहा कि यह गोपनीय है, इसे जानने के लिए 28 मार्च का इंतजार करना पड़ेगा। रायपुर नगर निगम की दूसरी महिला महापौर होने के सवाल पर कहा कि मैं महिला महापौर हूं और मुझे हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखना है। हालांकि इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है। क्योंकि मैं रायपुर नगर निगम की महिला महापौर हूं तो महिला सशक्तिकरण पर पूरा फोकस रहेगा। 

बजट की पूरी तैयारी: नगर निगम आयुक्त

वहीं नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि नगर निगम के बजट को लेकर निगम प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है।  जो भी उचित कार्रवाई बजट के लिए होनी है, वह की जा रही है। बैठकों का अंतिम दौर जारी है। सारे विभागों के बजट के समीक्षा की जा रही है। इसके बाद 28 मार्च को नगर निगम का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads