त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : दूसरे चरण का मतदान शुरू, 43 ब्लॉकों में हो रहा मतदान, वोटरों में भारी उत्साह - CGKIRAN

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : दूसरे चरण का मतदान शुरू, 43 ब्लॉकों में हो रहा मतदान, वोटरों में भारी उत्साह

 


छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज 43 ब्लॉकों में मतदान शुरू हो गई है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई है. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है.  इस दौरान 26,988 पंच, 3,774 सरपंच, 899 जनपद पंचायत सदस्य और 138 जिला पंचायत सदस्यों के पदों के लिए मतदान हो रहा है.  21 फरवरी को मतगणना होगी. आपको बता दें कि राज्य में पंचायत के चुनाव तीन स्तरों ग्राम पंचायत (गांव), जनपद पंचायत (ब्लॉक) और जिला पंचायत (जिला) पर होते हैं. पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते हैं. बता दें कि पहले चरण के चुनाव में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था. पहले चरण के चुनाव में अधिकतर जगहों पर भाजपा की जीत हुई थी.

इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में मतदान के लिए 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह सात से शुरू हुआ मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा। वहीं, बस्तर संभाग में सुबह 6.45 से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर दो बजे तक चलेगा।

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर पर हो रहे. दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़े इंतजाम किए हैं. प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांति पूर्ण मतदान कराने पोलिंग बूथों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के लिए 43 विकास खंडों में 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में वार्ड पंच के लिए 65,716, सरपंच के लिए 15,217, जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 3,885 और जिला पंचायत सदस्यों के लिए 699 उम्मीदवार मैदान में हैं.

इन ब्लाकों में हो रही वोटिंग

बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागढ़, मालखरौदा, पोड़ी-उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेंद्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरूद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोड़ला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपटनम और ऊसूर।

21 फरवरी को होगी मतगणना

दंतेवाड़ा जिले में जनपद पंचायत, जिला पंचायत, सरपंच और पंच पदों पर मतदान हो रहा. अंबिकापुर जिले में भी जनपद पंचायत सीतापुर और मैनपाट में मतदान शुरू हो गया है. इसके अलावा धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद समेत कई जिलों में पंच, सरपंच, जिला और जनपद सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान के बाद 21 फरवरी को मतगणना होगी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads