रायपुर में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच : होगी चौकों- छक्कों की बरसात - CGKIRAN

रायपुर में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच : होगी चौकों- छक्कों की बरसात


 छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडियों के बल्ले से छक्के-चौके के बरसात होने वाली है। क्रिकेट की दुनिया में एक और नवाचार के तहत लीजेंड्स 90 लीग की शुरुआत होने जा रही है । इस नए टूर्नामेंट में 90 बॉल फॉर्मेट में सात टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे । राजधानी रायपुर में 'लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग' का आयोजन आगामी 8 से 18 फरवरी 2025 तक होने वाला है। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्रिस गेल, हरभजन सिंह, डेविड वॉर्नर, युवराज सिंह, डवेन ब्रेवो, शिखर धवन, यूसुफ पठान, सुरेश रैना जैसे लीजेंड्स क्रिकेटर शामिल होंगे।

इस लीग में अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाडी भी शामिल हैं। दिल्ली रॉयल्स के लिए भारत के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन और न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी रॉस टेलर खेलेंगे । हरियाणा ग्लैडिएटर्स में भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह नजर आएंगे छत्तीसगढ़ वॉरियर्स में 2011 वर्ल्ड कप विजेता सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, और अंबाती रायुडू जैसे खिलाड़ी खेलेंगे. राजस्थान किंग्स के लिए टी20 क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । लीजेंड्स 90 लीग का उद्देश्य क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान पर देखने का मौका देना है । इस लीग के निर्देशक शिवेन शर्मा ने कहा, “लीजेंड्स 90 लीग क्रिकेट के शाश्वत आकर्षण का उत्सव है, जिसमें पुरानी यादों और नवाचार का अनोखा मिश्रण है । सात शानदार फ्रेंचाइजी और क्रिस गेल, सुरेश रैना, और शिखर धवन जैसे दिग्गजों के साथ यह 90 बॉल फॉर्मेट रोमांच से भरपूर होगा।”

बॉलीवुड के सितारे बिखेरेंगे जलवा 

लीजेंड 90 लीग में कई बॉलीवुड कलाकार भी परफार्मेंस करने रायपुर आ रहे हैं। तमन्ना भाटिया, हुमा क़ुरैशी, आयुष्मान खुराना, के साथ गायक विशाल मिश्रा, सोनू निगम और हार्डी संधू जैसे सितारे रायपुर में परफार्मेंस करते नजर आएंगे। इसके साथ ही छालीवुड के सितारे भी प्रदर्शन देंगे।

इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स

बिग बॉयज़

दुबई जायंट

दिल्ली रॉयल्स

राजस्थान किंग

हरियाणा ग्लेडियेटर्स

गुजरात संप्रमी

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads