छत्तीसगढ़ में इसी हफ्ते हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, अटकलें शुरू, किरण सिंहदेव के कैबिनेट मंत्री बनने की चर्चा
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हैं. माना जा रहा है कि नए साल के पहले हफ्ते में ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. क्योंकि खुद सीएम विष्णुदेव साय और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दे चुके हैं. प्रदेश के मौजूदा हालातों में 6 विधायकों के नाम तेजी से सामने आए हैं, माना जा रहा है कि इन्हीं में से किसी को मंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है, इसके अलावा चर्चा यह भी है कि इसी महीने में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष भी मिल सकता है.
साय कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं 2 से 3 नए मंत्री
सूत्रों के मुताबिक सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट 2 से 3 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री के साथ कुल मंत्री पद हरियाणा की तर्ज पर 13 के बजाय 14 हो सकते हैं, इस हिसाब से 2 के बजाए 3 मंत्रियों को भी मौका मिल सकता है. माना जा रहा है कि बीजेपी कुछ नए चेहरों को मौका देना चाहती है, लेकिन प्रदेश में सीनियर विधायकों की संख्या भी ज्यादा है, ऐसे में सीनियरटी और नए नेताओं के बीच समनव्यय बनाकर ही मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है.
नए चेहरे को मिल सकती है जगह
माना जा रहा है कि अब संगठन किसी ऐसे चेहरे को आगे करेगा जिसकी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पकड़ हो। चर्चा है कि इस बार प्रदेश अध्यक्ष रायपुर जिले से हो सकता है। अगर किरण सिंहदेव को कैबिनेट में शामिल किया जाता है तो उन नेताओं को मौका मिल सकता है जो कैबिनेट में शामिल होने की दौड़ में हैं।
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक भाजपा के भीतरखाने मंत्री पद के लिए लॉबिंग भी शुरू हो गई है. बिलासपुर संभाग से अमर अग्रवाल या धरमलाल कौशिक का नाम सबसे आगे हैं, इसी तरह बस्तर संभाग से किरण सिंहदेव, दुर्ग संभाग से गजेंद्र यादव और रायपुर संभाग से राजेश मूणत या अजय चंद्राकर में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है. ये विधायक मंत्री पद की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सरगुजा से रेणुका सिंह, भावना बोहरा, पुन्नूलाल मोहले का नाम भी चर्चा में है.
वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी नए साल में प्रदेश अध्यक्ष भी बदल सकती है. राजनीतिक गलियारों में फिलहाल इसी तरह की चर्चाएं चल रही हैं. दरअसल, जगदलपुर से विधायक किरण सिंहदेव अभी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं, सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाया जा सकता है, ऐसी स्थिति में उनकी जगह किसी दूसरे नेता को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. चर्चा ये भी है कि किरण सिंहदेव की जगह धरमलाल कौशिक राज्य में बीजेपी के नए अध्यक्ष हो सकते हैं, कौशिक पहले भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा शिवरतन शर्मा, अनुराग सिंहदेव और सौरभ सिंह भी प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है.
ओबीसी कार्ड खेलने की तैयारी में बीजेपी
छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेताओं और पदाधिकारियों में यह चर्ता है कि नया प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी वर्ग से हो सकता है। क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदिवासी वर्ग से हैं और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव सामान्य वर्ग से आते हैं। विष्णुदेव साय की कैबिनेट में सभी वर्ग के नेताओं को शामिल किया गया है। बीजेपी अब राज्य की सियासत में ओबीसी कार्ड खेलने की तैयारी कर रही है।
सीएम साय का मंत्रिमंडल
विष्णुदेव साय- मुख्यमंत्री
अरुण साव-उपमुख्यमंत्री
विजय शर्मा-उपमुख्यमंत्री
केदार कश्यप-मंत्री
ओपी चौधरी-मंत्री
लखनलाल देवांगन-मंत्री
रामविचार नेताम-मंत्री
दयालदास बघेल-मंत्री
श्यामबिहारी जायसवाल-मंत्री
लक्ष्मी रजवाड़े-मंत्री
टंकराम वर्मा-मंत्री