उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा मे कुलपति डॉ. रवि आर. सक्सेना ने किया ध्वजारोहण - CGKIRAN

उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा मे कुलपति डॉ. रवि आर. सक्सेना ने किया ध्वजारोहण

 


उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा पाटन  मे 26 जनवरी 2025 को 76 वे  गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, दुर्ग के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर (डॉ) रवि आर. सक्सेना ने ध्वजारोहण कर लोगों  से अपील किया कि भारत देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना अमूल्य योगदान जरूर दे,विद्यार्थियों को किसानो तक नवीन तकनीकी को पहुचा कर किसान भाइयों की आमदनी को बढ़ाने के लिए प्रेरित किये.माननीय कुलपति ने महाविद्यालय प्रांगण मे वृक्षारोपण कर लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील किए.कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि कुलसचिव श्री आर. एल. खरे,  प्रोफेसर (डॉ.) सक्सेना मैडम, प्रधान पाठक नेताम जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा के अधिष्ठाता प्रोफेसर (डॉ) अमित दीक्षित जी रहे कार्यक्रम मे राष्ट्रीय एवं राज्यस्तर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महाविद्यालय के  विद्यार्थियो को सम्मान किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ.रिचा साव सहायक प्राध्यापक ने की.कार्यक्रम को सफल बनाने मे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गागेंद्र सिंह राजपूत एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण छात्र- छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे!!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads