नया साल, नई उम्मीदें… देशभर में नव वर्ष की धूम, पिकनिक स्पॉट और धार्मिक स्थलों पर उमड़े भीड़
नए साल-2025 का आगाज भारत में हो चुका है. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है. धार्मिक स्थलों से लेकर पर्यटन स्थलों तक जश्न का माहौल है. लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं. देशभर में नये साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. पिकनिक स्पॉट, टूरिस्ट प्लेस के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर लोगोंं की भीड उमड़ी.hap नव वर्ष की शुरुआत को लेकर देशभर में लोगों में उमंग और उत्साह है. खुशियों के इस मौके को लोग अपने अंदाज से बीता रहे हैं. लोग एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दे रहे हैं. टूरिस्ट स्पॉट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. वहीं, धार्मिक स्थलों पर भी सुबह से लोगों का तांता लगा है. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.
राष्ट्रपति का नये साल का संदेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है, 'नववर्ष के इस शुभ अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं. नए साल का आगमन हमारे जीवन में नई उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं की शुरुआत का प्रतीक है. नए साल का अवसर हमें अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए नए जोश के साथ आगे बढ़ने का अवसर देता है. आइए हम नए साल का स्वागत खुशी और उत्साह के साथ करें और अपने समाज और राष्ट्र को एकता और उत्कृष्टता के पथ पर आगे ले जाएं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष 2025 के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर कहा, 'यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए. सभी को उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.'
CM विष्णुदेव साय ने नववर्ष 2025 की दी बधाई, कहा- नया साल सभी के जीवन में खुशहाली और तरक्की लेकर आए
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नए साल 2025 की प्रदेशवासियों को शुभकमनाएं दी है. सीएम साय ने वीडियो जारी कर बधाई दी है. सीएम साय ने कहा कि नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी को नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नया साल आपके जीवन में खुशहाली और तरक्की लेकर आए। और आपके जीवन में भरपूर सुख समृद्धि का वास हो. नया साल हम सभी के लिए संकल्प लेने का समय है.सीएम साय ने कहा कि पिछले वर्ष हमने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का संकल्प लिया था और हर वर्ग को लाभ पहुंचाने में सफलता पाई. इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती को “अटल निर्माण वर्ष” के रूप में मनाएंगे और प्रदेश को अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में आगे ले जाएंगे. आइए, नए साल में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें। छत्तीसगढ़ महतारी को समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें .
दुनिया भर में नये साल का जोरदार स्वागत
हिमाचल प्रदेश के मनाली में जश्न का माहौल है. पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. स्थानीय लोगों के साथ ही 50 हजार से ज्यादा पर्यटक मनाली में नया साल मना रहे हैं. सिडनी से लेकर मुंबई और नैरोबी तक दुनिया भर के समुदायों ने नये साल का जोरदार स्वागत किया. शानदार लाइट शो, आतिशबाजी, गले मिलने और बर्फ में डुबकी लगाने के साथ 2025 का स्वागत किया. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने नए साल 2025 का स्वागत जीवंत समारोहों और शानदार आतिशबाजी के साथ किया. ऑकलैंड नए साल का जश्न मनाने वाला पहला प्रमुख शहर था. उसके बाद सिडनी के प्रतिष्ठित बंदरगाह उत्सव का स्थान रहा. दुनिया भर के शहरों में जश्न मनाकर नए साल का स्वागत किया गया.
यह विशेष समय लोगों को बीते साल पर चिंतन करने, उसकी चुनौतियों और जीत को स्वीकार करने और आने वाले साल में नई शुरुआत और नए अवसरों की उम्मीद करने का मौका देता है.
मंदिरों में उमड़े लोग
देश के प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल असम के कामाख्या मंदिर में श्रद्धालु की भारी भीड़ सुबह से ही देखी गई. जम्मू- कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ पर दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. उत्तर प्रदेश के मथुरा में वर्ष 2025 के पहले दिन श्री बांके बिहारी मंदिर के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए भक्त एकत्रित हुए.
दिल्ली के बिड़ला मंदिर सुबह की आरती में भक्त शामिल हुए. राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर भी भीड़ देखी गई. आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. मध्य प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती की गई.
स्वर्ण मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे लोग
नए साल 2025 के पहले दिन पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे.