कोंटा विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी - CGKIRAN

कोंटा विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

 


छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी ने 7 जगहों पर छापेमारी की है. इसमें लखमा और उनके बेटे के घर पर भी जांच चल रही है. धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कुल सात ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इनमें रायपुर में लखमा का आवास और सुकमा जिले में उनके बेटे हरीश लखमा का आवास शामिल है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह छापेमारी शहरी निकाय और पंचायत चुनावों से पहले विपक्षी पार्टी के नेताओं को परेशान करने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है। 71 वर्षीय लखमा कोंटा विधानसभा सीट से छह बार विधायक रह चुके हैं और पिछली कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रह चुके हैं। हरीश लखमा अपने जिले में पंचायत अध्यक्ष बताए जाते हैं।

पूर्व मंत्री लखमा लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. ये पहली बार नहीं है जब लखमा पर ईडी ने छापा मारा हो, इसके पहले भी ईडी ने छापेमार कार्रवाई की थी. इस बार उनके बेटे के घर समेत 7 जगहों पर ईडी ने छापा मारा है. इस मामले में कुछ समय पहले ही छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने शराब घोटाला मामले को लेकर बड़ा फैसला किया था. सरकार ने इसकी आगे की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को सौंप दी है.

2020-2022 में कवासी लखमा के मंत्री रहने के दौरान लखमा को दो करोड़ रुपये हर महीने के भुगतान का आरोप लगा था जिसको लेकर ईडी जांच कर रही है। कथित शराब घोटाला 2019-22 के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के तहत किया गया था जिसके तहत खजाने को भारी नुकसान हुआ और शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबें अवैध आय से भर गईं। 

इन जगहों पर मौजूद ईडी

यह छापेमारी छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी हुई है.जिसकी जांच ईडी और सीबीआई कर रही है. पूरा मामला कांग्रेस सरकार के समय का बताया जा रहा है. फिलहाल ईडी के अधिकारी दोनों नेताओं से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं ईडी की रेड से हड़कंप मच गया है.

ईडी की टीम जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घर पर मौजूद है. छापेमार कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद है.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads