ये है प्रदेश के स्कूलों का हाल....!
दो सहायक शिक्षक निलंबित, शराब पीकर स्कूल आने और अनुशासनहीनता के मामले में डीईओ ने की कार्रवाई
काम में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों पर डीईओ ने निलंबन की कार्रवाई की है. ड्यूटी में अनुपस्थित रहने और शराब पीकर स्कूल आने के मामले में अरौद के सहायक शिक्षक और अनुशासनहीनता के आरोप में सेजेस कंडेल की सहायक शिक्षिका को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
डीईओ टीआर जगदल्ले की ओर से जारी आदेश के अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी से शिकायत के आधार पर मिलन सिंह ध्रुव, सहायक शिक्षक (एलबी) शासकीय प्राथमिक शाला अरौद लीलर एक जनवरी 2024 से 9 नवंबर 2024 तक अभिलेख (पाठकान) के अनुसार कुल 35 दिन अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहा. इसके अलावा शराब सेवन कर विद्यालय में उपस्थित होने की शिकायत मिली थी. इस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किंतु जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर शिकायत प्रकरण में जांच की गई. प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर मिलन सिंह ध्रुव, सहायक शिक्षक (एलबी) शासकीय प्राथमिक शाला अरौद लीलर को छग सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 तथा 10 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.
इसी तरह प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कंडेल से लावनी साहू सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) प्राप्त शिकायत के आधार पर विभागीय जांच की गई. जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार लावनी साहू, सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) शासकीय उमावि कंडेल के ऊपर लगा आरोप सही पाया गया. लावनी साहू द्वारा लगातार अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता की लगातार पुनरावृत्ति की जा रही है. जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर लावनी साहू को छग सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 तथा 10 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. दोनों का निलंबन मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, धमतरी नियत किया जाता है. निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
छत्तीसगढ़ में गुस्साए हेडमास्टर ने लेडी बीईओ पर फेंकी फाइल, गला दबाया…
छत्तीसगढ़ में अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की प्रधान पाठक ने पिटाई कर दी। प्रधान पाठक लेडी बीईओ के ऑफिस पहुंचे थे, क्योंकि उनकी सीआर (कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट) में खराब मार्किंग कर दी गई थी। टीचर बीईओ पर मार्किंग सुधारने का दबाव बना रहा था।
शिक्षा कार्यालय अभनपुर में पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, सोमवार सुबह 11.30 बजे ग्राम परसदा पूर्व माध्यमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक राजन बघेल पहुंचा। वह अपने सीआर में श्रेणी की मार्किंग के लिए आया था। उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने महिला बीईओ का गला दबा दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे पकड़ा। बीईओ के गले में चोट आई है।
स्कूल नहीं आता हूं तो मुझे अबसेंट कर देती हो, गोली मार दूंगा’...
छत्तीसगढ़ के प्रतापपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिंसिपल कुर्सी पर बंदूक के साथ बैठा नजर आ रहा है। मामले को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी तक थाने में FIR नहीं कराई है। फिर भी वीडियो वायरल होने के बाद प्रतापपुर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
विकासखंड प्रतापपुर के बरबसपुर हाई स्कूल से शराबी प्रधान पाठक का दुस्साहस से भरा आपराधिक मामला सामने आया है। यहां के हाईस्कूल की महिला प्राचार्य (प्रिंसिपल) के ऊपर प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ शिक्षक ने बंदूक तान दी। दरअसल, हाई स्कूल की महिला प्रिंसिपल के ऊपर संकुल प्राचार्य होने के नाते प्रधानपाठक की पदस्थापना वाली प्राथमिक शाला के प्रबंधन की भी जिम्मेदारी है। वे प्रधान पाठक के स्कूल न आने पर उसे अनुपस्थित कर देती थीं। इसके कारण प्रधान पाठक को वेतन मिलने में दिक्कत होने लगती थी। इसी बात से नाराज होकर प्रधान पाठक बंदूक लेकर प्रिंसिपल को धमकाने के लिए स्कूल में घुस गया था।
अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्रवाई: 3 शिक्षक और 2 सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी बर्खास्त
जिले में लंबे समय से कार्य में लापरवाही और अनाधिकृत अनुपस्थिति को लेकर कलेक्टर दीपक सोनी ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर के निर्देश पर तीन शिक्षकों और दो सहायक ग्रेड-3 कर्मचारियों को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
इन कर्मचारियों पर गिरी गाज
कलेक्टर दीपक सोनी के आदेश पर विकासखंड सिमगा के पांच कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. इनमें विकासखंड सिमगा के शास.प्राथ.शाला रिंगनी में पदस्थ सहायक शिक्षक अमित बहादुर, शास.प्राथ.शाला मोपर के सहायक शिक्षक कल्पना कश्यप, शास.प्राथ.शाला छेरकाडीह के सहायक शिक्षक गीतेंद्र सिंह ध्रुव, शास.उच्च माध्य.विद्यालय केसदा सहायक ग्रेड तीन शरद कुमार यादव और शास. उच्च माध्य.विद्यालय कामता सहायक ग्रेड तीन गौरव कुमार साहू शामिल हैं.