नये साल से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिये खुशखबरी, सरकार ने की यात्रा भत्ते में भारी बढ़ोतरी - CGKIRAN

नये साल से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिये खुशखबरी, सरकार ने की यात्रा भत्ते में भारी बढ़ोतरी


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान रखते हुए मासिक भत्तों में संशोधन किया गया है. इससे कर्मचारियों का कार्य प्रदर्शन बेहतर हो सकेगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के यात्रा भत्ते की मासिक दरों में संशोधन किया है. इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा जारी किया गया है.

राज्य सरकार द्वारा संशोधित भत्ते के लिए राजस्व निरीक्षकों, विक्रय अमीन, सहायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक), सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा के क्षेत्र सहायक,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंड पंप तकनीशियनों को शामिल किया गया है. उनको वर्तमान दर 350 रुपये प्रति माह को संशोधित कर 1200 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा. इसी तरह जिला और तहसील स्तर के राजस्व विभाग के भृत्य एवं जमादार,वन विभाग और राजस्व विभाग के चेन मैन, न्यायिक एवं वाणिज्यक कर विभाग के प्रोसेस सर्वर तथा ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों के वर्तमान दर 300 रुपये प्रति माह में संशोधन कर 1000 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता दिया जाएगा.

राज्य सरकार द्वारा यह संशोधन कर्मचारियों के कामकाज को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. आदेश के अनुसार यात्रा भत्ता के अन्य शर्तें एवं नियम यथावत रहेंगे. यह संशोधन आदेश दिनांक से प्रभावशील होगा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads