विश्व एड्स दिवस में उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा के एनएसएस स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक - CGKIRAN

विश्व एड्स दिवस में उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा के एनएसएस स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक


उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 1 दिसंबर 2024, विश्व एड्स दिवस के दिन ग्राम - सांकरा में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किए एवं इससे बचने के उपाय बताये। विश्व एड्स दिवस में रैली समापन के पश्चात , पोस्टर मेकिंग, वाल लेखन एवं शपथ दिलाकर लोगों से अपील किए कि एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करे एवं पीड़ित व्यक्ति का उचित उपचार करने में सहयोग करे एवं किन - किन कारणों से एड्स होता हैं उसकी रोकथाम एवं सावधानियां की जानकारी जन जन तक पहुंचाये ताकि एड्स को जड़ से मिटाया जा सके और एड्स मुक्त भारत बनाया जा सके। कार्यक्रम डॉ.अमित दीक्षित,अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा के मार्गदर्शन में हुआ, कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.गागेंद्र सिंह राजपूत ,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं डॉ.हरीश चंद्र दर्रो के सराहनीय योगदान में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, रा.से.यो के स्वयंसेवक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads