महिलाओं को महतारी शक्ति ऋण योजना से मिलेंगे 25 हजार रुपए, महिलाओं को अब डबल फायदा - CGKIRAN

महिलाओं को महतारी शक्ति ऋण योजना से मिलेंगे 25 हजार रुपए, महिलाओं को अब डबल फायदा


छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक शानदार योजना लॉन्च की है।  छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महतारी शक्ति ऋण योजना लॉन्च की है. मंत्री ने रविवार को अपने निवास कार्यालय से इसकी लॉन्चिंग की. इस अवसर पर राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी उपस्थित रहे.

छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना के तहत एक और योजना शुरू करने जा रही है। जिसमें महिलाओं को 25 हजार रुपए मिलेंगे। लेकिन ये पैसे महिलाओं को एकमुश्त लोन के रूप में दिए जाएंगे। अब इस योजना का नाम भी जान लीजिए। इसका नाम है 'महतारी शक्ति ऋण योजना'। इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी ने लॉन्च किया है। योजना के लॉन्चिंग में राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी शामिल रहे। इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं का खाता राज्य ग्रामीण बैंक में होना जरूरी है।

क्या है यह योजना

वित्त मंत्री ने इस लॉन्चिंग कार्यक्रम में योजना से जुड़ी कुछ बातें बताईं। जिसमें उन्होंने कहा कि, "यह योजना प्रदेश की माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।" वहीं, राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरोरा ने योजना के लाभ को लेकर बताया कि जिन माताएं-बहनों का खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है और जिसमें महतारी वंदन योजना का पैसा आता है। उन महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए बिना किसी औपचारिकता के 25000 रुपए तक का लोन सरकार दे रही है। राज्य ग्रामीण बैंक इस यौजना की मॉनिटरिंग करेगा।

सरकार ने योजना को बताया फायदेमंद

इस योजना को लेकर सरकार की ओर से कहा गया कि महतारी शक्ति ऋण योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। यह योजना महिलाओं को ना सिर्फ वित्तिय रूप से मदद करेगी बल्कि उन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ेगी। बता दें कि राज्य में हुए इस चुनाव से पहले भाजपा ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 1000 रुपए देने का वादा किया था। जिसे अब सरकार पूरा भी कर रही है। फिलहाल इस योजना का लाभ राज्य की 70 लाख महिलाएं उठा रही हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads