प्रतिभा के सामने सारी चुनौतियां नतमस्तक, पांच बार नाकामयाब रहने पर नहीं मानी हार अब किया टॉप
कहते है सफलता हमेशा मेहनत करने वालों पर जान लूटा देती है। इसका उदाहरण बने हैं बलौदाबाजार जिले के पलारी क्षेत्र कोसमंदी के रहने वाले रविशंकर वर्मा। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने 2023 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसमें बलौदाबाजार के रविशंकर ने छत्तीसगढ़ में पहला स्थान प्राप्त किया है। रविशंकर के पिता, बालकृष्ण वर्मा, एक मेहनती किसान हैं, जबकि उनकी मां, योगेश्वरी साहू, गृहिणी हैं। वे चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उनका बड़ा भाई एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं, जबकि दोनों बहनें शिक्षिका हैं. रविशंकर की सफलता न केवल उनके परिवार का गर्व है, बल्कि यह यह संदेश भी देती है कि मेहनत और सही दिशा में प्रयास करने से कोई भी मुश्किल पार की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 28 नवंबर को CGPSC 2023 का रिजल्ट जारी किया, जिसमें मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम नवागांव वेंकट की कुमारी किरण राजपूत ने चौथा रैंक हासिल किया है. कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जिले की बेटी की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कुमारी किरण और उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. जिला कलेक्टोरेट में मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने कहा कि एक किसान की बेटी ने कई चुनौतियों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सीजीपीएससी में चौथा रैंक हासिल किया है, जो जिले के लिए गौरव की बात है. कलेक्टर ने कुमारी किरण राजपूत को अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने, दीन दुखियों व गरीबों को न्याय दिलाने और अपनी सभ्यता-संस्कृति को सहेजते हुए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. कलेक्टर ने जिले के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि प्रतिभा के सामने सारी चुनौतियां नतमस्तक है. अपनी मेहनत और लगन को जारी रखते हुए विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए भी लक्ष्य से नहीं भटकना है, तभी आपको मंजिल मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे पर प्रदेश के विकास की महती जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री साय ने उम्मीद जताई कि राज्य सेवा परीक्षा में चयनित युवा शासकीय सेवा में आकर पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने चयनित युवाओं को पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए प्रदेश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है।