रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव- बीजेपी और कांग्रेस के बीच काटे की टक्कर - CGKIRAN

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव- बीजेपी और कांग्रेस के बीच काटे की टक्कर


रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव बहुत खास होने वाला है. यहां पर सुनील सोनी और आकाश शर्मा का आमने-सामने का मुकाबला है. चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.  रायपुर दक्षिण सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच माना जा रहा है. इस सीट पर कभी जीत का स्वाद नहीं चखने वाली कांग्रेस भी इस उपचुनाव के परिणाम को हर हाल में अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश कर रही है. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने अलग-अलग रणनीतियां बनाई हैं। भाजपा का लक्ष्य पिछले चुनावों की तुलना में लीड बढ़ाना है, जबकि कांग्रेस ने इस बार इतिहास रचने का दावा किया है।  कांग्रेस ने संगठन के अपने शीर्ष नेताओं के साथ ही पूर्व मंत्रियों को भी चुनाव में जिम्मा सौंप रखा है. कांग्रेस का भी हर बूथ पर फोकस है.  एक ओर जहां प्रत्याशी जनता से संपर्क में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर संगठन रणनीति बनाकर एक-एक कदम आगे बढ़ा रहा है. 2 लाख 59 हजार 948 मतदाताओं वाले रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 254 बूथ हैं. हर बूथ को मैनेज करने के लिए बीजेपी अपनी अलग ही रणनीति बनाकर काम कर रही है. मंत्री से लेकर कार्यकर्ता तक बूथ मैनेजमेंट में लग गए हैं.


छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर जनता में उत्सुकता बढ़ रही है. जहां राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रचार में जुटी है, वहीं आम लोग भी इस चुनाव के परिणामों को लेकर अपनी राय रख रहे हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा की जनता इस चुनाव को लेकर काफी उत्सुक है. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा में टक्कर बताई जा रही है जिससे चुनावी मुकाबला और रोचक बन गया है. L

भाजपा जीती तो मिलेंगे दो विधायक

नामांकन रैली, राजनीतिक सभाओं सहित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी मुख्यमंत्री साय भी बोल चुके हैं यहां से आपको दो विधायक मिलेंगे। एक भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी, जबकि दूसरे नौ बार के विधायक व सांसद बृजमोहन अग्रवाल मिलेंगे।

सोनी जन आकांक्षाओं में नहीं उतरे खरे

दूसरी ओर कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बतौर सांसद लोगों की आकांक्षाओं पर खड़े नहीं उतरे, इसलिए 2024 में उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। ऐसे में एक बार फिर उन्हें अवसर देने को घायल निर्णय ठहराया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads