जीत का सेहरा किस गठबंधन के सिर बंधेगा? आज नतीजे का दिन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत का सेहरा किस गठबंधन के सिर बंधेगा, इसका फैसला आज होगा। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और दोपहर होते-होते तस्वीर साफ हो जाएगी। विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल्स में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति की वापसी की संभावना व्यक्त की गई है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा आज होगी। कुल 4136 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। मतगणना में सबसे पहले डाक से मिले मतों की गिनती होगी और इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों की गणना की जाएगी। महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति (भाजपा-शिवसेना-एनसीपी) या महाविकास आघाड़ी (कांग्रेस-शिवसेना यूबीटी-एनसीपी शरद पवार खेमा) में किसकी ताजपोशी होने वाली है, इस सवाल का जवाब आज दोपहर तक मिलने की संभावना है।
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलट की गिनती के साथ आने शुरू हो जाएंगे। दोनों ही चुनावी राज्यों में सत्ताधारी दल अपनी वापसी के दावे कर रहे हैं। महाराष्ट्र में महायुति दावा कर रही है कि वो एकबार फिर जीत कर आएंगे तो वहीं महा विकास अघाड़ी को भरोसा है कि इस बार सत्ता की चाबी उनके हाथ में होगी।बात झारखंड की करें तो सत्ताधारी जेएमएम गठबंधन अपनी जीत का दावा कर रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के अगुवाई वाले एनडीए को पूरा भरोसा है कि पीएम मोदी के विजन के साथ जुड़कर जनता विकास को चुनेगी और भाजपा+ की सरकार राज्य में बनाएगी। दोनों ही राज्यों में पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं। ये दावे कितने सही साबित होते हैं ये तो ईवीएम खुलने के बाद ही पता चलेगा।
आठ बजे से होगी वोटों की गिनती
आज मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और दोपहर होते-होते बहुमत किसे या सबसे बड़ी पार्टी कौन? इस सवाल पर तस्वीर साफ हो जाएगी।