बिलासपुर को 21 करोड़ के मिनी स्टेडियम की सौगात, खिलाड़ियों को मिलेगी नई पहचान - CGKIRAN

बिलासपुर को 21 करोड़ के मिनी स्टेडियम की सौगात, खिलाड़ियों को मिलेगी नई पहचान


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला "मल्टीपरपज़ स्कूल" के मैदान को संवार कर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 21 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए मिनी स्टेडियम का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने मैदान में उतरकर क्रिकेट मैच भी खेला.

इनडोर स्टेडियम के अवलोकन के दौरान उन्होंने बिलियर्ड्स स्नूकर में भी हाथ आजमाए. सीएम ने यहां फिजिकल एक्सरसाइज के लिए बनाए जिम में भी कसरत कर सभी को फिट रहने का संदेश दिया. लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री को बल्ला थामे और शॉट्स लगाते देख मैदान में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों में उत्साह नजर आया. मैदान में सीएम ने बैटिंग की और डिप्टी सीएम अरुण साव ने बॉलिंग की.

मिनी स्टेडियम में होगी ये सुविधा

बिलासपुर को मिली इस सौगात से खिलाड़ियों में खुशी नजर आई. इस सौगात के बाद खेल के साथ खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने और पहचान बनाने का मौका मिलेगा. मिनी स्टेडियम में 14115 वर्ग मीटर का सर्व सुविधायुक्त क्रिकेट मैदान तैयार किया गया है, जिसकी दर्शक क्षमता 850 है. मिनी स्टेडियम में दिन और रात में भी मैच खेले जा सकेंगे.

मैदान में अलग से दो भवन का निर्माण किया गया है, जिसके एक भवन में इनडोर गेम्स जैसे स्नूकर, बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस, स्क्वैश खेले जाएंगे. इसके अलावा आधुनिक उपकरणों के साथ जिम तैयार किया गया है. दूसरे भवन में एक ट्रेनिंग हाल का निर्माण किया गया है, जो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के काम आएगा. इसी भवन में अलग से वीआईपी गैलरी, एनाउंसमेंट बॉक्स और पेंट्री रूम भी बनाया गया है.


इसके अलावा स्टेडियम में ही एक हास्टल बनाया गया है, जिसमें बाहर से आए खिलाड़ियों के ठहराने की व्यवस्था की जाएगी. दो लान टेनिस कोर्ट भी बनाया गया है. स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए जा रहें स्टेडियम में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ फ्लड लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई है ताकी डे नाइट मैच का आयोजन हो सके

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads