कांग्रेस के आकाश शर्मा से भाजपा के सुनील सोनी से होगा सीधा मुकाबला - CGKIRAN

कांग्रेस के आकाश शर्मा से भाजपा के सुनील सोनी से होगा सीधा मुकाबला


रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जिससे चुनावी मुकाबला रोचक हो गया है। भाजपा ने पहले ही अपने प्रत्याशी के रूप में दो बार महापौर रह चुके और 2019 में सांसद निर्वाचित हुए सुनील सोनी का नाम घोषित कर दिया है। वहीं, अब कांग्रेस ने भी अपनी ओर से युवा नेता को मैदान में उतारा है। कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता आकाश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।  आकाश शर्मा वर्तमान में युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं और इससे पहले एनएसयूआई में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। हालांकि आकाश शर्मा का मुख्य अनुभव संगठन चुनावों तक ही सीमित रहा है और वे पहली बार बड़े चुनावी रण में उतर रहे हैं। उनके मुकाबले, भाजपा के सुनील सोनी को राजनीति में कई वर्षों का अनुभव है, जिसमें वे दो बार रायपुर के महापौर और रायपुर के सांसद रह चुके हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य बनने के बाद खाली हुई थी। 

13 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया था। इसके साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर 25 अक्टूबर तक प्रत्याशियों को अपना नामांकन दाखिल करना होगा। रायपुर शहर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती के साथ ही चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads