बृजमोहन रहे अजेय उनके सामने नारी शक्ति भी रही बेअसर - CGKIRAN

बृजमोहन रहे अजेय उनके सामने नारी शक्ति भी रही बेअसर

 


बृजमोहन के खिलाफ अब तक 32 महिलाओं ने आजमाई किस्मत

रायपुर दक्षिण विधानसभा एक ऐसा चर्चित विधानसभा है जहां राज्य बनने के बाद से लेकर अब तक बीजेपी का कब्जा है. इतना ही नहीं इस सीट पर बीजेपी के एक ही नेता हर बार चुनाव जीतते आए हैं.  छत्तीसगढ़ बनने के बाद से लेकर अब तक हुए विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण विधानसभा में लगातार बीजेपी के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल जीतते रहे हैं. उनके खिलाफ इस सीट से कई महिला उम्मीदवारों ने दावेदारी की. पर कोई सफल नही हो पाई . 2003 में रायपुर टाउन विधानसभा था. 2008 में रायपुर टाउनशिप का पुनर्गठन किया गया. इसे 9 सीटों में विभाजित किया गया. इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ते और जीतते आ रहे हैं. 

मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में भी बृजमोहन अग्रवाल ने इसी सीट चुनाव लड़ा ओर जीत हासिल की.हालांकि 2008 में रायपुर टाउनशिप का पुनर्गठन किया गया. इसे 9 सीटों में विभाजित किया गया. इनके बाद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसी तरह बृजमोहन अग्रवाल साल 2013, 2018 और 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवार को हराते हुए एक तरफ जीत हासिल की.

2008 में पहली बार उतरी महिला प्रत्याशी : 2008 में रायपुर टाउनशिप के पुनर्गठन के बाद रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से 2 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़ी हुई.लेकिन इस चुनाव में उन दोनों की जमानत जब्त हो गई. 

2013 में पांच महिला उम्मीदवार : साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.यदि उम्मीदवारी की बात की जाए तो 7 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से दो महिला उम्मीदवारों ने बाद में नाम वापस ले लिया. चुनाव मैदान में पांच महिला उम्मीदवार खड़ी रही. जिसमें से चार महिलाओं उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. 

वहीं साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कल 9 महिला उम्मीदवार नामांकन दाखिल किया. इसमें से एक महिला उम्मीदवार ने बाद में नाम वापस ले लिया. इसके बाद चुनावी मैदान में कुल 8 महिला उम्मीदवार थी. इन सभी 8 महिला उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. 

2023 में 14 महिला उम्मीदवार : साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में अब तक इस सीट से सबसे ज्यादा महिला ने नामांकन दाखिल किया.14 महिला ने चुनाव नामांकन दाखिल किया था. जिसमें से दो महिलाओं उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं 9 महिलाओं ने नाम वापस ले लिया.इसके बाद तीन महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में थी और तीनों की जमानत जब्त हो गई. 

इस तरह साल 2000 से लेकर 2024 तक हुए विधानसभा चुनाव में रायपुर टाउन और उसके बाद रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ कुल 32 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 2 का नामांकन रद्द हो गया. वहीं 12 महिला उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया, उसके बाद चुनावी मैदान में कुल 18 महिला उम्मीदवार थी. जिसमें से मात्र एक महिला उम्मीदवार जमानत बचाने में कामयाब रही. 17 महिला उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई. इस तरह कह सकते हैं. इस विधानसभा सीट से महिलाओं ने चुनाव में तो बढ़ चढ़कर का हिस्सा लिया.लेकिन उम्मीदवार के तौर पर वह सफल नहीं हो सकी.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads