आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर होगी भर्ती - CGKIRAN

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर होगी भर्ती


छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी है। एकीकृत बाल विकास परियोजना की ओर से भर्ती निकली गई है। दोनों पदों के लिए 28 और 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।   अंबिकापुर और गरियाबंद में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती निकली गई। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के तीन रिक्त पदों पर खुली भर्ती के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। वहीं गरियाबंद अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्र के एक रिक्त पद में भर्ती की जाएगी। 

एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने बताया कि  बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के तीन रिक्त पदों पर खुली भर्ती के माध्यम से नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र 30 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किये गये हैं। जिसकी सूची एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं आयुक्त नगर पालिका निगम अम्बिकापुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गई है।

दूसरी ओर एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद अंतर्गत ऑगनबाड़ी केन्द्र के 01 रिक्त पद में भर्ती के लिए 28 अक्टूबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बादीमार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 रिक्त पद की पूर्ति किया जाना है। जिसके लिए पात्र आवेदिकाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदन करने के लिए नियम व शर्तें परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है तथा संबंधित स्थलों से आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। आवेदक कार्यालयीन समय में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय गरियाबंद स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन पत्र प्रेषित कर सकते हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads