विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अपने आदर्श महान सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. भारत और बांग्लादेश के बीच यहां ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 35 रन पूरे करते ही विराट ने अपने आदर्श महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ते हुए कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए.
27000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे भारतीय
विराट कोहली ने कानपुर टेस्ट में पहली पारी में 47 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान 35वां रन लेते ही विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार पूरे कर लिए. इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं. इसके साथ ही वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के केवल चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं.
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने 27000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए और मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट ने 594वीं पारी में 27000 रन पूरे किए और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए. सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया था.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी :-
विराट कोहली - 594* पारी
सचिन तेंदुलकर - 623 पारी