छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस करेगी 3 सितंबर को विरोध प्रदर्शन - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस करेगी 3 सितंबर को विरोध प्रदर्शन

 


छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बढ़ते अपराध के लिए राज्य भाजपा सरकार की आलोचना की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रशासन पर आपराधिक गतिविधियों को प्रभावी ढंग से रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने रविवार को रायपुर के शंकर नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पिछले नौ महीनों में महिलाओं के खिलाफ 3,000 से अधिक घटनाएं हुईं, जो सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण चूक का संकेत देती हैं। बैज ने सरकार की विफलताओं और भ्रष्टाचार के बारे में चिंता जताने के लिए 3 सितंबर को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि हम अपनी बहन, बेटियों की रक्षा की लड़ाई लड़ेंगे, आंदोलन करेंगे। सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिये मजबूर करेंगे। 2 सितंबर को इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में प्रेस कांफ्रेंस होगी तथा 3 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन किया जायेगा।दीपक बैज ने कहा कि जशपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर से लेकर राजधानी रायपुर में भी महिलायें खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार जिसे इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करवाना चाहिये, वह बलात्कार जैसी घटनाओं को भी छुपाने और अपराधियों को बचाने का काम कर रही है। अभी तक 8 माह में प्रदेश में महिलाओं के प्रति 3094 अपराध हुये है तथा 600 से अधिक बलात्कार की घटना हुई है। दीपक बैज ने कहा कि सरकार आपराधिक घटनाओं को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसमें हाल ही में भिलाई में हुआ मामला भी शामिल है। उन्होंने बढ़ते बलात्कार के मामलों के खिलाफ उचित कार्रवाई न करने और महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने के लिए प्रशासन की आलोचना की। बैज ने कहा, "सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है और इस गंभीर स्थिति में तत्काल सुधार की जरूरत है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads