12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का गोल्डन चांस - CGKIRAN

12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का गोल्डन चांस

 


छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने नौकरी के द्वार खोल दिए हैं. जिला पंचायत बालोद में जिला और जनपद स्तर पर कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. सरगुजा जिला पंचायत में भी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. सभी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख जान लें और जल्द से जल्द आवेदन करें. सभी पदों के लिए आयु सीमा 18 साल से 35 साल के बीच की रखी गई है.

 बालोद जिला पंचायत में जिला और जनपद स्तर पर कई पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. जिन पदों पर भर्ती होनी है उसमें लेखापाल, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद शामिल हैं. नोटिफिकेश में मांगी गई जानकारी और डिग्री के साथ 10 अक्टूबर तक आवेदकों को अपना फार्म जमा करना है. शाम पांच बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. सरगुजा जिला पंचायत में भी तकनीकी सहायक कर्मचारी, विकासखंड समन्वयक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सहायक ग्रेड थ्री के लिए पद खाली हैं. सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों से आवेदन मंगाए गए हैं.

 जिला और जनपद स्तर पर बालोद में 7 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. जिन पदों पर भर्ती होनी है उसमें कुल चार विभागों में नौकरी के चांस हैं. लेखापाल के 1 पद पर भर्ती होनी है ये पद सामान्य श्रेणी के लिए है. विकासखंड समन्वयक के लिए एक पद अनारक्षित जबकी एक पद अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. तकनीकी सहायक का भी 1 पद खाली है. इस पद के लिए एक पद सामान्य श्रेणी जबकी एक पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है. डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए 1 पद अनारक्षित है जबकी 1 पद अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है.

नौकरी पाने के लिए आयु सीमा: आवेदक की आयु 01-07-2024 की तारीख में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट शासन के नियमानुसार दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन प्रमाण पत्रों के अंकों, अनुभव और साक्षात्कार के स्तर पर होगा. कंप्यूटर की प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन भी कराया जायेगा.

आवेदन फार्म कैसे भरना है: निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से समबन्धित जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालोद, जिला बालोद के नाम से दिनांक 10/10/2024 को शाम पांच बजे तक भेजना है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads